बड़ी सोच रखकर सेवा को बढ़ाएं: लायन खेतान
बड़ी सोच रखकर सेवा को बढ़ाएं: लायन खेतान
प्रदीप अग्रवाल डीजी, ममता गौतम प्रथम और चरणजीत कौर सेकंड वीडीजी निर्वाचित
लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322C2 का दो दिवसीय 33 वां वार्षिक अधिवेसन ‘फाल्गुनी’ राउरकेला के अग्रसेन भवन में 16-17 मार्च को आयोजित किया गया।
इस अधिवेसन में पश्चिम ओडिशा के 10 जिलों में स्थित 47 क्लब के 450 से अधिक लायन सदस्यों ने भाग लिया।
प्रथम दिन झंडोतोलन के साथ शुरू कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण अग्रवाल ने सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
अपने व्यक्तव्य में उन्होंने सभी क्लबों द्वारा की जा रही सेवा को सराहा तथा और अधिक से अधिक जरूरतमंदो तक पहुँचने का आहवान किया।
आँखों की चिकित्सा, मधुमेह की रोकथाम, भूखों के लिए भोजन की व्यस्था, पर्यावरण की सुरक्षा समेत आठ विशेष क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य लिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जरूरतमंद महीलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु 50 सिलाई मशीन का वितरण।
शहर की प्रमुख सेवाभावी श्रीमती विद्या सिंघल जी एवम् विद्या मिनरल ग्रुप के द्वारा सिलाई मशीनें प्रदान दी गयी।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण अग्रवाल ने इस नेक काम के लिए पूरे सिंघल परिवार का धन्यवाद दिया एवम् आशा व्यक्त की की आने वाले समय में और भी दानदाता लायंस के माध्यम से समाज के पिछड़े वर्ग तक सेवा पहुॅचायेंगे।
सन्ध्या में लायंस आई हॉस्पिटल से अग्रसेन भवन तक शोभा यात्रा निकली गयी जिसमें सभी क्लबों द्वारा रंग बिरंगी झांकी प्रस्तुत कर क्लबों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यक्रमों को दर्शाया गया।
अधिवेसन के द्वितीय दिन क्लब के दिवंगत सदस्यों एवम् परिवार जनों की अत्मा की शांति के लिए श्रधांजलि सभा आयोजित हुई।
इसके बाद प्रथम सत्र में मुख्य अथिति नेपाल से पधारे पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन संजय खेतान ने सोच बड़ी करने एवम् अपने सेवा प्रकल्पों को और अधिक विकसित करने का आहवान किया।
अंतिम सत्र में वर्ष 2024-25 के नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ,
जिसमे पटनागढ़ के लायन प्रदीप अग्रवाल जिला गवर्नर, राउरकेला की लायन ममता गौतम उप जिला गवर्नर प्रथम, संबलपुर की लायन चरणजीत कौर हुरा उप जिला गवर्नर द्वितीय के रूप में निर्वाचित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला गवर्नर क्रमश बी इन पटनायक, डी के लाठ, वसुदेवन नायर, जसबीर हुरा, जतिंद्र नायक, पी सी नायक, हरदीप सिंह, अशोक जालान, संजय साहू, ब्रिज मोहन अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, विनोद मोहंता, बेनुमाधब् डोरा, राकेश सिंह, यमुना प्रसाद गोयल ने भाग लिया। डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारि राजेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल,प्रतिक कयाल मंचासिं रहे।विभिन्न क्लब के अध्यक्ष सुषमा सारदा, अजय पुरोहित, लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार नतुल्य , प्रकाश धल, आर रमेश, सरोज पात्र, मीनू अग्रवाल, अस्लेशा साहू प्रगति गुप्ता, भाग्य लक्ष्मी परीडा, हंसराज अग्रवाल, संतोष महंती, विजय जैन, किशन लाल अग्रवाल, आलोक अग्रवाल आदि ने हिस्सा लिया। लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास के अतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। मंच संचालन लायन संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन कमलेश सारडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।