सदानंद साहू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं देवानंद तांती महासचिव निर्वाचित

सदानंद साहू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं देवानंद तांती महासचिव निर्वाचित

राजकिशोर प्रधान उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पदों पर निर्विरोध चुनाव

784 में से 623 वकीलों ने किया मतदान

राउरकेला बार एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में अध्यक्ष पद पर सदानंद साहू ने बाजी मारी  और 183 मत पाकर 39 वोटों के फासले से विजयी हुए।

784 वोटरों में से लगभग 80% यानी कुल 623 लोगों ने अपने मत का उपयोग किया।


उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक छः उम्मीदवार मैदान में थे ,  कुल छः उम्मीदवारों में विस्मय कुमार दास, चंद्रमणि दास, दंडापाणी चौधरी, प्रदीप कुमार मिश्रा , रंग बहादुर बाग तथा सदानंद साहू का नाम शामिल थे । उनमें से सर्वाधिक सदानंद साहू को 183 वोट, विस्मय कुमार दास को 144 वोट , दंडापाणी चौधरी को 120 वोट, वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा को 35 वोट, रंग बहादुर बाग को 53 वोट तो चंद्रमणि दास को मात्र 30वोट मिले।

SADANAND SAHU

सचिव पद के लिए लड़ रहे तीन उम्मीदवारों में से सर्वाधिक देवानंद तांती 308 वोट पाकर 36 वोट के फासले से विजय प्राप्त किए ,

DEBANAND TANTY

जबकि अबनी कुमार प्रधान को 272 वोट एवं किरस्सों कराई को मात्र 26 वोट मिले।

संयुक्त सचिव के लिए आमने सामने रहे लिंगम अनुसूरू हरि डोरा  342 वोट पाकर विजय प्राप्त किए  तो विनय जेना को 253 वोट  प्राप्त हुए।

HARI DORA

सहायक सचिव के लिए गुरु चरण खुंटिया 367 वोट पाकर विजय प्राप्त किए  तो तापस परिडा को मात्र 231 वोट मिले।

GURU CHARAN KHUNTIA

20 वर्षीय अनुभवी योग्यता वालों में से दो पद के लिए तीन लोगों के मैदान में रहे अनंत नारायण साहू को 415 वोट , संतोष कुमार त्रिपाठी को 386 वोट प्राप्त हुए तो जुगल किशोर आचार्य को 321 वोट ।

ANANT NARAYAN SAHOO

वहीं दस पदों पर एक एक उम्मीदवार होने से उनका निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

RAJ KISHORE PRADHAN

उपाध्यक्ष पद के लिए एम मल्लेश्वरम के नाम वापसी के बाद राजकिशोर प्रधान निर्विरोध , लाइब्रेरी सचिव के लिए भी गुरु चरण खुंटिया के वापसी के बाद एकमात्र उम्मीदवार अंजना गाहिर, पूर्व से ही कोषाध्यक्ष पद पर एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण उपेंद्र सतपथी,

UPENDRA SATPATHY

30 वर्षीय अनुभवी योग्यता वालों में से पूर्व से ही दो पदों के लिए दो उम्मीदवार ब्रजेश कुमार मिश्रा और सुशांत कुमार नायक का निर्विरोध ।

10 वर्षीय अनुभवी योग्यता वालों में से दो पदों के लिए अक्षय कुमार सिंहदेव व धीरेंद्र कुमार दास,

सात वर्षीय अनुभवी योग्यता वालों में से एक पद के लिए उदय लकड़ा तथा कार्यकारिणी समिति में दो महिला पदों के लिए मैरी मैक्सिमा एक्का और सुमिता नंदा का निर्विरोध चुन लिए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *