महाराजा अग्रसेन सेवा संघ की नई कमेटी की घोषणा

महाराजा अग्रसेन सेवा संघ की नई कमेटी की घोषणा


जमीन की रजिस्ट्री,ऑफिस व रेस्टोरेंट बिल्डिंग के निर्माण पर हर्ष
रेस्टोरेंट चालू करने व नए किचन बनाने की सलाह
राउरकेला:राउरकेला की प्रतिष्ठित समाजिक संस्था महाराजा अग्रसेन सेवा संघ, मास की वार्षिक आम सभा रविवार को हुई. मास के अध्यक्ष केदार खेरिया ने स्वागत और सचिव सीताराम बेरलिया ने धन्यवाद भाषण देते हुए दो साल के कार्यकाल में हुए कार्यों को गिनाया. खास कर मास के नई ऑफिस व रेस्टोरेंट बिल्डिंग के निर्माण, भवन के पीछे की खाली जमीन की रजिस्ट्री और छह नए ट्रस्टी के जुड़ने की जानकारी दी गई. साथ ही नई कमेटी को रेस्टोरेंट चालू करने और किचन का नया स्वरूप देने की सलाह दी.बैठक में मंचस्थ अध्यक्ष केदार खेरिया, सचिव सीताराम बेरलिया, सह सचिव दौलत राम अग्रवाल व कोषाध्यक्ष हरी ओम बंसल ने अपने अपने विचार रखें. वहीं इस मौक़े पर नई कमेटी के निर्विरोध चुने जाने की जानकारी चुनाव अधिकारी महेश अग्रवाल व ब्रिज मोहन अग्रवाल ने दी. सभी ने ओमप्रकाश बापोडिया के नेतृत्व में बनी नई कमेटी को बधाई दी.महाराजा अग्रसेन सेवा संघ की दो वर्षीय नई कमेटी 2024-2026 में ट्रस्टी ग्रुप से ओम प्रकाश बापोडिया चेयरमेन, बिनोद अग्रवाल बाल्टी वाला वाइस चेयरमेन,पूरन मल अग्रवाल, सचिव,सुभाष गुप्ता सह सचिव,पवन कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष,
हरी ओम बंसल व सुचित्रा अग्रवाल एग्जी क्यूटिव मेंबर चुने गए. वहीं संघ के आजीवन सदस्यों के ग्रुप से रमेश गोपालवासिया वाइस चेयरमेन, ऋषि आर्या सह सचिव व बिहारी लाल रतेरिया, मूलचंद बिड़ोलिया,गोपी चंद गुप्ता,उमंग अग्रवाल,कृष्णा कुमार पोद्दार, मनोज कुमार अग्रवाल,विकास कुमार अग्रवाल,किशोर कुमार टिबरेवाल
एग्जी क्यूटिव मेंबर चुने गए.इं पदाधिकारियों को वर्तमान के अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.निर्वतमान कमेटी ने नई कमेटी से यहां के किचन को आधुनिक रूप देने और भवन में ठहरने वाले यात्रियों को ब्रेक फ़ास्ट, लंच व डिनर उपलब्ध कराने रेस्टोरेंट शुरू करने का सुझाव दिया. यहां मौजूद निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल,पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल,महेश अग्रवाल, ब्रिज मोहन अग्रवाल ने भी अपने अपने विचार रखें. इस मौक़े पर नए ट्रस्टी बने विकास खेरिया, गोपी चंद गुप्ता, निमेष गड़ोदिया, राजेश गड़ोदिया, विकास गोयल, विकास अग्रवाल विक्की, जिम्मी मरोठिया को संघ ने बधाई दी. इस वार्षिक आम सभा एजीएम में उपरोक्त के अलावा अशोक अग्रवाल बरसुआ, पवन अग्रवाल, बिहारी लाल रतेरिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, रमेश गोपाल वसीया,, ऋषि आर्या, सुभाष बापोडिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
सभी ने महाराजा अग्रसेन भवन को नई उचाईयो पर लें जाने का संकल्प लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *