लायंस इंटरनेशनल व आईसीएआई का संयुक्त मेगा रक्तदान शिविर
लायंस इंटरनेशनल व आईसीएआई का संयुक्त मेगा रक्तदान शिविर
विधायक शारदा नायक ने रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित
राउरकेला: लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322सी2 ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान, आई सी ए आई राउरकेला के सहयोग से रविवार की सुबह 9.30 बजे आरजीएच में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, जिसका उद्घाटन विधायक शारदा नायक ने किया और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। दोपहर तल तक चले शिविर में 49 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जिसे राउरकेला ब्लड बैंक को जरूरत मंदो के लिए सौंप दिया गया.
लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 322सी 2 राउरकेला फ्रैटर्निटी एवं इंस्टीट्यट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स राउरकेला के संयुक्त तत्वाधान में राउरकेला गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन प्रवीण अग्रवाल लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं अमित अग्रवाल चेयरपर्सन आईसीएआई राउरकेला की अगुवाई में हुई।
शिविर का उद्घाटन राउरकेला के विधायक पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद नायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद्म चरण नायक एवम बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक द्वारा लायंस क्लब्स एवं सीए इंस्टिट्यूट को जरूरत के समय इस प्रयास के लिए साधुवाद प्रदान किया एवं और युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरणा प्रदान करने की बात कही।
दोनों संस्थाओ द्वारा फर्स्ट टाइम डोनर्स को रक्दान हेतु प्रेरित करने पर बधाई दी। सभी रक्तदाताओं को उन्होंने जीवनदाता कहा।
इस प्रचंड गर्मी में आरजीएच ब्लड बैंक में रक्त की काफी किल्लत हो गई थी। आनन फानन में लायंस क्लब्स एवं सीए इंस्टिट्यूट द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन कर कुछ मदद का प्रयास किया गया।
शिविर में कुल 49 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
इस अवसर पर राउरकेला शहर के सभी क्लब्स ने शिरकत की एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम में लायंस कलब्स से जुड़े राजेश सिंघल, प्रीति अग्रवाल, रोहित गुप्ता, अक्षय जेना, सरोज पात्र, प्रतीक क्याल, मनोज थेबरिया, दुर्गेश नंदिनी बिस्वाल, सुषमा शारडा,शशि अग्रवाल , संगीता अग्रवाल, अश्लेषा साहू, संजय गोयल, राकेश जैन, चरणजीत सिंह, सोनू अग्रवाल, सुशांत पति, सूरज बापोड़िया, संजय मित्तल, समर्थ अग्रवाल, आनंद बांगड़, रेणु बांगड़, विशाल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, हनुमान सिंघल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए और इसे सफल बनाया.