लायंस डिस्ट्रिक्ट 322C2 की नई पूर्णांग कमेटी की घोषणा
लायंस डिस्ट्रिक्ट 322C2 की नई पूर्णांग कमेटी की घोषणा
नई केबिनेट मीटिंग में साल भर का रोड मैप तैयार
पीएसटी टीम के साथ आर सी एवं जेड सी टीम की स्कूलिंग
संबलपुर: लायन्स क्लब ऑफ इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322C2 के वर्ष 2024-25 के नए कैबिनेट की तैयारी बैठक संपन्न हुई। यह बैठक कल दिनांक 30 जून दिन रविवार को संबलपुर के बोनवेनान हाल में की गई थी, जिसमे पूर्व से चुने गए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने नए कैबिनेट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मंच पर बुलाकर परिचय तथा सम्मानित करते हुए परस्पर जिम्मेदारियों की घोषणा भी की गई।
सभा के शुरुआत में लायन्स क्लब की परम्परा को निभाते हुए मंगलाचरण, शांति प्रार्थना, झंडे की सलामी एवं राष्ट्रीय गान का आयोजन हुआ।
तत्पश्चात नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया उसके बात कैबिनेट सचिव लायन मनीष जैन द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण। कैबिनेट कमिटी के पदाधिकारियों में पीआरओ सदाशिब सराफ, जीईटी कोऑर्डिनेटर लायन बिकास अग्रवाल, जीएमटी कोऑर्डिनेटर लायन लाबा महानंद, जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन रेणु बांगड़, जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन डॉ. दुर्गेश नंदिनी बिस्वाल, जीएसटी वाइस चेयरपर्सन लायन चित्तरंजन दास , एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन बिंदु साहू, लायन्स क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर लायन हरीश चंद्र गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति रखी। कैबिनेट के कोषाध्यक्ष लायन रोहित कुमार अग्रवाल ने वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्तुति के साथ साथ नए बैंक अकाउंट खोलने , ऑडिटर की नियुक्ति एवं जीएसटी मुद्दों पर अपनी बात रखी।
उसके बाद वीडीजी II लायन चरणजीत कौर हुरा, वीडीजी I लायन ममता गौतम, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रवीण अग्रवाल, अवलोकक एवं मार्गदर्शक पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बेनी माधव ड़ोरा, मार्गदर्शक कमिटी चेयरपर्सन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बृजमोहन अग्रवाल, आदि लोगों ने सभा को एक-एक कर संबोधित किया। अंत में कैबिनेट की स्थापना और काठमांडू ( नेपाल ) में होने जा रहे प्रथम मीटिंग की तिथि 25 जुलाई की घोषणा करते हुए सचिव मनीष जैन ने बहुत ही अच्छे तरीके से धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय हो कि दोपहर भोज के बाद अपराह्न में पीएसटी ट्रेनिंग कार्यक्रम में डीजी प्रदीप अग्रवाल द्वारा सभी अनुभवी शिक्षकों का परिचय कराया गया, तत्पश्चात उपस्थित सभी क्लब के अध्यक्षों की ट्रेनिंग पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनोद मोहंता द्वारा, सचिवों की ट्रेनिंग रायगढ़ से आए हुए लायन शैलेश अग्रवाल द्वारा तथा कोषाध्यक्षों की ट्रेनिंग लायन अमीता जैन द्वारा तथा सभी रीजनल एवं जोनल चेयरपर्सनों की ट्रेनिंग लायन सी आर दास द्वारा दी गई।
ज्ञात हो कि इस सभा में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बी एन पटनायक, देवेंद्र लाठ, पी सी नायक, एवं यमुना प्रसाद गोयल ने भी अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित हुए लगभग सभी डेढ सौ लोगों ने ट्रेनिंग कार्यक्रम से लाभान्वित होकर आयोजित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।