अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता सिस्टर शिवानी की व्याख्यान 11 नवंबर को सेक्टर 2 के दुर्गा पूजा मैदान में

राउरकेला: अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता सिस्टर शिवानी की विशाल अध्यात्मिक सभा 11 नवंबर को

ब्रह्मा कुमारी सेंटर में प्रेस वार्ता

बाह्य अस्थिरता में मन की शांति ढूढ़ने हजारों लोगों ने जताई इच्छा
सेक्टर दो पूजा मैदान में अध्यात्मिक सभा की तैयारियां पूरी
12 से 14 नवंबर तक सेक्टर 18 के सोशल होम (उपहार) में ब्रह्मा कुमारिज अनिता दीदी का साधना शिविर

अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता सिस्टर शिवानी की विशाल अध्यात्मिक सभा 11 नवंबर को सेक्टर दो पूजा मैदान में होने जा रही है।

इस अध्यात्मिक सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

यहां पर बाह्य अस्थिरता में मन की शांति विषयक व्याख्यान सिस्टर शिवानी द्वारा दी जाएगी।

इस सभा में आकर बाह्य अस्थिरता में मन की शांति ढूढ़ने की इच्छा हजारों लोगो ने जताई।

इस कार्यक्रम के बाद 12 से 14 नवंबर तक सेक्टर 18 के उपहार सोशल होम में ब्रह्मा कुमारिज का साधना शिविर है।

शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता में ब्रह्मा कुमारिज के पदाधिकारियो ने दी।


राउरकेला के बासंती कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र में संस्था की निर्देशिका राजयोगिनी विमला दीदी की अगुवाई में 8 नवंबर को प्रेस मीट का आयोजन किया गया,

जिसमें बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता सिस्टर शिवानी का विशाल अध्यात्मिक सभा 11 नवंबर की शाम छह बजे से सेक्टर 2 के दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित हो रहा है,

जिसमें करीब 20,000 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है।

सिस्टर शिवानी इस कार्यक्रम में “अस्थिर वातावरण में मन की शांति” विषय पर व्याख्यान देंगी, जिसे लेकर शहर में काफी उत्साह है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास की व्यवस्था की गई है, जिन्हें राउरकेला और आसपास के ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों से प्राप्त किया जा सकता है।

पंजीकरण नहीं कर पाने वाले इच्छुक लोग 9 नवंबर तक पास प्राप्त कर सकते हैं, जो सेवा केंद्रों और दुर्गा पूजा मैदान, सेक्टर 2 में उपलब्ध रहेंगे।
इसके अलावा, सेक्टर 18 के सोशल होम (उपहार) में पानीपत से आने वाली वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका अनिता दीदी द्वारा एक नि:शुल्क राजयोग शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर 12 से 14 नवंबर तक सुबह 6:30 से 8:00 बजे और शाम 6:30 से 8:00 बजे तक चलेगा।

इस शिविर का उद्देश्य व्यस्त जीवन का सरल समाधान प्रदान करना है, जिसमें शामिल होने के लिए लोग पंजीकरण कर सकते हैं या अपने नाम सेवा केंद्रों पर दर्ज कर सकते हैं।
राउरकेला में पहली बार हो रहे इस विशेष कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए संस्था ने सभी से विनम्र निवेदन किया है।

प्रेस वार्ता में बीके बिमला दीदी के साथ बीके मीता दीदी, बीके अनीता दीदी, बीके अंजलि दीदी, बीके अरुण साहू एवं बीके अमूल्य चक्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *