आरटीओए के मुकेश अध्यक्ष व जगदीश महासचिव निर्वाचित

आरटीओए के मुकेश अध्यक्ष व जगदीश महासचिव निर्वाचित

90 फीसदी सदस्यों ने किया मतदान


राउरकेला:शहर के सबसे पुराने ट्रक मालिक संघ राउरकेला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, आर टी ओ ए किया नई कमेटी 2024-25 के लिए रविवार 30 जून को चुनाव हुआ,

जिसमें एक बार फिर मुकेश सिंह अध्यक्ष व जगदीश जयसवाल महासचिव निर्वाचित हुए.

रविवार को हुए चुनाव ने एसोसिएशन के 96 में से 86 यानी 90 फीसद सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया.

नई कमेटी को सदस्यों ने बधाई दी. वहीं नई टीम ने अपने सदस्यों के हित में पहले से दोगुना उत्साह के साथ काम करने का भरोसा हुआ.

पवार हॉउस रोड स्तिथ ट्रक यूनियन कार्यालय में रविवार किया सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान हुआ.

96 में से 86 मत पड़े. मतों किया गिनती के बाद परिणाम किया घोषणा की गई,

जिसमें मुकेश सिंह को 86 में से 53 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वन्दी रविंद्र सिंह को 33 मत मिले,

उपाध्यक्ष पद पर मोहन सिंह निर्वाचित हुए उन्हें 52 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वन्दी बी एन कर को 34 मत मिले,

वहीं महासचिव जी एस पद पर जगदीश जयसवाल को 86 में 57 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वन्दी मनोज कुमार सिंह को मात्र 29 मत मिले.

वहीं अशोक दास निर्विरोध सह सचिव चुने गए.

चुनाव अधिकारी रविंद्र नाथ पॉल की देख रेख ने शांति व सदभाव पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ.

नई कमेटी को वेदव्यास ट्रक मालिक संघ के महासचिव मिठू बेउरिया समेत विभिन्न वाहन मालिक संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *