Politics News : EXCLUSIVE: मुनव्वर राना ने बताई कांग्रेस से नफरत की वजह, बोले- मैं कम्युनिस्ट, नक्सल मूवमेंट में था नाम – munawwar rana supports this political org and reason to hate with congress exclusive interview

लखनऊ
चर्चित उर्दू शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana Latest News) का हर बयान इन दिनों चर्चा में रहता है। इसके पीछे राजनीतिक विश्लेषक बड़ा कारण कांग्रेस को मानते हैं। हाल ही में मुनव्वर राना की बेटी (Munawwar Rana Daughter) उरुसा राना ने कांग्रेस भी जॉइन कर ली। इसके बाद मुनव्वर राना के हर बयान को कांग्रेस के साये में देखना लाजमी है। इन सबके बीच राना कांग्रेस की परछाईं से भी खुद को दूर करते हैं। वह कहते हैं कि कांग्रेस का चरित्र मुझे पता है। ऐसे में सवाल ही नहीं कि मैं उनके नजदीक खड़ा हो जाऊं। एनबीटी ऑनलाइन की ओर से हिमांशु तिवारी से बातचीत में मुनव्वर राना ने बताया है कि वह किसके समर्थन में हैं।

आप बीजेपी के खिलाफ हैं या कांग्रेस के पक्ष में, इसके जवाब में मुनव्वर राना कहते हैं, ‘उस दौरान जब कांग्रेस की हुकूमत थी तो अकसर मुझे कांग्रेसी मिल जाते हैं। और राना साहब क्या हाल है, मैं कहता था कि जब कांग्रेस सत्ता में होती है तो मैं उनसे नहीं मिलता हूं क्योंकि वे मिलने के लायक नहीं होते हैं। बड़े-बड़े वजीरों से ऐसे ही कहता हूं। क्योंकि मैं रायबरेली का रहने वाला फकीर, मुझे क्या डर किसी वजीर से।’

हम डेढ़ साल तक ट्रक में धक्के खाते रहे। जेहनी तौर पर, हर तरह से…हमारा एक शेर है कि मस्जिदें किसने गिराईं, कौन मूरत ले गया हम इसी उलझन में आकर मार्क्सवादी हो गए।

मुनव्वर राना, चर्चित उर्दू शायर

पढ़ें: ‘बिहार हार गए, अब बंगाल की बारी…2022 से पहले हिंदू राष्ट्र की होगी घोषणा’

EXCLUSIVE: बेटी कांग्रेस में, क्या आप भी कांग्रेस के साथ?, मुनव्वर राना बोले…

अब तो आपकी बिटिया भी कांग्रेस में है, इस पर राना ने कहा, ‘जब तक आपकी बिटिया है आपके घर में है तबतक आप उसके जिम्मेदार हैं इस्लाम में भी यही कानून है। जब आपने बेटी का हाथ दे दिया तो सारी जिम्मेदारी उनकी होती है। आपका कोई दखल नहीं हो सकता है।’

जब आप एक समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हों और बच्चे किसी दल में जाएं तो सवाल उठता है कि कहीं यह अपनी बेटी के लिए तो रास्ता नहीं बना रहे हैं, इसपर राना ने जवाब दिया, ‘हमारे जैसे व्यक्ति के लिए यह सोचना भी बुरा है। हमारी तो बेटियां भी हमसे नाराज रहती हैं। यह खुदा जानता है कि कांग्रेस से मुझे कभी दिलचस्पी नहीं रही। बुनियादी तौर पर, जेहनी तौर पर हम एक कम्युनिस्ट आदमी हैं। हम 17-18 साल की उम्र में जब 9वीं में पढ़ते थे तब नक्सल मूवमेंट में हमारा नाम था। हमें गोली मार देने का ऑर्डर था। जब हम कलकत्ते में रहते थे तो अम्मा-अब्बा ने घर से निकाल दिया था। हम डेढ़ साल तक ट्रक में धक्के खाते रहे। जेहनी तौर पर, हर तरह से…हमारा एक शेर है कि मस्जिदें किसने गिराईं, कौन मूरत ले गया हम इसी उलझन में आकर मार्क्सवादी हो गए। जेहनी तौर पर कहीं वोट पड़ रहा हो तो मैं मतदान करने ही नहीं जाता हूं। कलकत्ते में था तो मैं कम्युनिस्टों को वोट दे देता था। बाकी हमें मालूम है कि कांग्रेस का करैक्टर क्या है।’

पढ़ें: नामर्द हुकूमत… हमें अरब भेजो, पाकिस्तान नहीं’, यूपी पुलिस पर यह क्या बोले मुनव्वर राना

‘…और कांग्रेस से मुझे नफरत हो गई’
जिंदगी का एक किस्सा साझा करते हुए मुनव्वर राना कहते हैं, ‘जब मैं नया-नया वोटर बना तो बड़ा शौक कि मुझे मतदान करना है। मैं कलकत्ते में था। उन दिनों एमपी का चुनाव हो रहा था। उनका नाम अशोक कुमार सेन था। वह ऊंचे पदों पर रहे। वह बड़े वकील भी थे। हम करियर स्ट्रीट में रहते थे। वह तकरीर कर रहे थे। मैं वहीं था। उन्होंने कहा कि इस इलाके में हमारे कई दोस्त हैं। एक पुलिस के मुखबिर थे, दूसरे इलाके के बदमाश, तीसरे का वेश्यालय चलता था। तीनों मुस्लिम थे। मैंने सोचा कि जिस पार्टी के व्यक्ति के दोस्त ऐसे हों, तो इसे वोट नहीं देना चाहिए। अब आप सोचिए कि कांग्रेस के प्रति मेरी हमदर्दी क्या हो सकती है। उस वक्त से जो नफरत हुई आप सोच सकते हैं कि मैं इनके करीब कैसे हो सकता हूं।’

‘तो हम कांग्रेस को सलाम करते हैं’
मुनव्वर राना ने यह भी कहा, ‘मनमोहन जी के जमाने में जब कोई मिल जाए तो एयरपोर्ट पर राजनेता पूछते कि और मुनव्वर भाई क्या हाल चाल। मैं उन्हें जवाब देता कि सब ठीक-ठाक है सर। वे कहते कि मुलाकात नहीं होती। मैं चीखकर कहता कि जब कांग्रेस सत्ता में होती है तो इस लायक नहीं होती कि हम उससे बात करें। जब वह सीढ़ियों से उतर आती है तो हम उसे सलाम करते हैं।’

बिहार चुनाव: ‘$%@& और दलाल’…असदुद्दीन को यह बोले मुनव्वर राना

मुनव्वर राना बोले मैं कम्युनिस्ट हूं

मुनव्वर राना बोले मैं कम्युनिस्ट हूं

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *