राउरकेला में नए दृष्टीकोण वाले शिविर का आगाज
राउरकेला में नए दृष्टीकोण वाले शिविर का आगाज
व्यायाम,मेडिटेशन व संगीत के संगम में साधकों ने डुबकी लगाए
शिविर को लेकर शहरवासियों में शानदार उत्साह
छह दिनों वाले शिविर में नौ सत्रों में मिलेगा प्रशिक्षण
राउरकेला:सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की मेजबानी में शहर में पहली बार निशुल्क नए दृष्टीकोण वाला शिविर प्रवचन नहीं प्रयोग शनिवार से शुरु हुआ है।
छह दिवसीय यह शिविर शहर के सिविल टाउन के लाइफ लाइन अस्पताल के सामने एल आई सी ग्राउंड में शुरु हुआ।
21 नवंबर तक प्रस्तावित यह शिविर नौ सत्रों में सम्पन्न होगा।नौ सत्रों में छह सत्र हर दिन सुबह छह से आठ बजे तक और तीन सत्र शाम में होगा।
शनिवार की सुबह साधकों को शरीर व मन की शक्तियां को जागृत करने का अभ्यास से शिविर का शुभारंभ हुआ है।
शिविर में अदृश्य आहार के रूप में पोषक तत्वों से भरपुर खाद्य पदार्थ साधकों को सत्र के आखिरी में परोसा गया।
अधिकतर सत्र नए दृष्टिकोण वाले शिविर के प्रणेता संत परम आलय जी के सानिध्य में होंगे।
संस्थान की मां सहज बाई के सानिध्य में सत्र पूरा किये जाने के साथ शिविर प्रारंभ हुआ।
दो दर्जन से अधिक स्वयं सेवियों ने शिविर के संचालन में सहयोग किया।
शिविर में मां सहजो बाई ने स्वस्थ व सुखी जीवन के टिप्स प्रदान करते हुए शरीर को ऊर्जा से भरपुर रखने कई अभ्यास कराया।
इस बीच साधकों ने व्यायाम, मेडिटेशन व संगीत के संगम में डुबकी लगाए।
मां सहजो बाई ने कहा हमें जो कुछ भी हासिल करना है,उसके लिए शरीर महत्वपूर्ण है और शरीर को समझने के लिए हमें भूख,गति व नींद को समझना होगा।
जीवन में शिकायत नहीं समझ होनी चाहिए।
छह दिनों के शिविर में यही सिखाया जायेगा।मन की चेतना को जागृत करने वाले नए दृष्टिकोण वाले शिविर के राउरकेला में आयोजन के सूत्रधार सुरेश जैन ने शिविर के आयोजन के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला।