50 गरीबों को मुफ्त मिला छाता,धोती व चप्पल

50 गरीबों को मुफ्त मिला छाता,धोती व चप्पल

दो दिव्यांग को व्हिल चेयर व वॉकर
नर सेवा नारायण सेवा ने जगन्नाथ मंदिर में लगाया शिविर
संस्था ने देवगांव लेप्रोसी बस्ती को दी सेवा


राउरकेला:शहर की अग्रणी समाजिक संस्थान नर सेवा नारायण सेवा ने सप्ताहिक मुफ्त बाजार की सेवा के बीच पहली अगस्त को बसंती कलोनी जगन्नाथ मंदिर में विशेष सेवा शिविर लगाया

और देव गांव लेप्रोसी बस्ती को अपनी सेवा दी. यहां के 50 गरीब महिलाओ व पुरुषो को आंमत्रित कर उन्हें नया छाता, धोती व चप्पल मुफ्त में दिया.

साथ ही उन्हें यहां आने जाने में मदद की.

नर सेवा नारायण सेवा के संयोजक सुभाष बापोडिया की अगुवाई में आयोजित शिविर में अशोक बरसुआं व हरिओम बंसल के मुख्य आतिथ्य में दो दिव्यांग को व्हिल चेयर व वॉकर दी गई,

जबकि देव गांव लेप्रोसी बस्ती के लोगों को बरसात में राहत के लिए छाता के साथ चप्पल व धोती.

बिसरा निवासी राजेश राजुका की ओर से सेवा भावना से नर सेवा नारायण सेवा की टीम को दिए जाने के बाद यह शिविर लगा.

सेवा के इस कार्यक्रम में नर सेवा नारायण सेवा के संयोजक सुभाष बापोडिया, बिहारी लाल रतेरिया, अशोक अग्रवाल बरसुआं, के के पोद्दार, हरी ओम बंसल, भूपेश जोशी, ज्योति जोशी, अनिल अग्रवाल, राजू कुमार, बसंत साहू,म हेश्वर प्रधान, प्रदीप पात्र , श्रीधर मलिक आदि शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *