दिसंबर के सोमवार इसलिए रहेंगे बेहद खास, जानें महत्व
दिसंबर के सोमवार इसलिए रहेंगे बेहद खास, जानें महत्व
क्यों इस बार दिसंबर के सोमवार बेहद खास
दिसंबर का महीना जाते जाते शुभ योग देते हुए जा रहा है दिसंबर का महीना जहां ज्योतिष के लिहाज से बेहद खास होने जा रहा है वहीं इस धर्म-कर्म के मामले में भी इस महीने का महत्व इस बार काफी बढ़ गया है दरअसल इस बार दिसंबर के महीने के सभी सोमवार बहुत खास होने वाले हैं साल के आखिरी महीने के प्रत्येक सोमवार को शुभ योग बन रहे पहला सोमवार 7 दिसंबर को दूसरा 14 दिसंबर को तीसरा 21 दिसंबर को और चौथा सोमवार 28 दिसंबर को है आइए आपको बताते हैं क्यों इस बार दिसंबर के सोमवार हैं बेहद खास
दिसंबर के पहले सोमवार यानी 7 तारीख को इस बार काल भैरव अष्टमी का व्रत पड़ रहा है यह दिन पूजा-पाठ और कार्य सिद्धि के लिए बेहद खास माना जाता है इस दिन काल भैरव की पूजा करने से आपके काम में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा दूर होती है मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने काल भैरव का अवतार लिया था इसलिए इस पर्व को काल भैरव जयंती के रूप में मनाया जाता है
वैदिक मान्यता के अनुसार अमावस्या की तिथि को धर्म के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और जब यह अमावस्या सोमवार को पड़ती है तो यह और भी शुभ हो जाती है ऐसी अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं इस पर भी मार्गशीर्ष मास में जब कोई सोमवती अमावस्या पड़ती है तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाती है
इसके अलावा इस दिन शाम को सूर्यग्रहण भी है जोकि साल का आखिरी ग्रहण और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा माना जा रहा है कि इस बार भारत में या ग्रहण दिखाई नहीं देगा इस वजह से यहां इसका सूतक भी मान्य नहीं रहेगा
21 दिसंबर को ज्योतिष की दुनिया में ऐसी घटना होने जा रही है जो कि अब के बाद फिर 800 साल बाद ही फिर से देखने को मिलेगी इस दिन ग्रहों के परिवार के दो अहम सदस्य गुरु और शनि सबसे करीब होंगे दोनों ग्रह इस वक्त मकर राशि में एक साथ भ्रमण कर रहे हैं
और 21 दिसंबर की रात को यह दोनों ग्रह एक दूसरे के इतने पास आ जाएंगे कि इन दोनों में अंतर कर पाना मुश्किल होगा इसके साथ ही सूर्य का चयन भी इस दिन से मकर राशि में हो जाएगा यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति से पहले सूर्य सायन से धीरे-धीरे उत्तरायण होना शुरू हो जाते हैं