लायंस क्लब त्रिवेणी के प्रमोद नतुल्य व ग्रेटर के प्रकाश धल अध्यक्ष बने

लायंस क्लब त्रिवेणी के प्रमोद नतुल्य व ग्रेटर के प्रकाश धल अध्यक्ष बने

लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी और ग्रेटर का स्थापना सोल्लास मना


राउरकेला: शहर के अग्रणी समाजिक सँगठनों में शामिल लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास ग्रेटर और राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी का शनिवार को स्थानीय ब्राह्मणी क्लब में वर्ष 2023- 24 का स्थापना संयुक्त रूप से मनाया गया। इस स्थापना समारोह में त्रिवेणी क्लब में पीएमसी येलो पेजेज के प्रकाशक और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय प्रमोद कुमार नतुल्य को अध्यक्ष के रूप में तथा रश्मि मोहंती को सचिव तथा फिरोज अहमद को प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में लायंस क्लब के पी सी नायक ( एम जे एफ, पीएमसीसी ) ने शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को क्लब के नियम कानूनों, कामकाज व रीति रिवाजों के बारे में विस्तार से बताते हुए अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के प्रति निष्ठावान रहने की सीख दी,जिस पर क्लब के सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताते हुए उनकी सीख को आत्मसात करने का संकल्प लिया और उन्हें धन्यवाद भी दिया।इसी प्रकार से इंस्टालेशन पदाधिकारी के रूप में उपस्थित श्री नायक ने राउरकेला वेदव्यास ग्रेटर के अध्यक्ष के रूप में प्रकाश धल , सचिव के रूप में दीपांजलि बेहेरा, कोषाध्यक्ष के रूप में मालती सिंह एवं संग्राम श्रीचंदन को प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई और कर्तव्य एवं जिमीदारियां के बारे में विस्तार से बताए। मंच पर उपस्थित दोनो क्लबों के रीजन चेयरपर्सन लायन राधिका गौतम ने अपने संबोधन में यथाशीघ्र अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने, किसी भी कार्यक्रम और गतिविधि में अधिक सदस्यों को शामिल करने का आग्रह किया, उसी प्रकार से उपस्थित जोन चेयरपर्सन लायन मेघा वेरीबाल ने अपने अनुभवों को बताया और अंत में पूर्व डीजी लायन राकेश कुमार सिंह ने विस्तार से दोनो क्लबों द्वारा पिछले साल किए गए कार्यों और आने वाले कार्यकाल के रोडमैप के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उपस्थित 87 वर्षीय वरिष्ठ लायन चंद्र शेखर महापात्र को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस संयुक्त समारोह में दोनो क्लबों की ओर से मुख्यताः दुर्गेश नंदिनी विश्वाल, क्लब डायरेक्टर चंद्र शेखर मोहपात्रा, किरण प्रसाद मेहर, गोरखनाथ श्रीवास्तव, सनत कुमार प्रधान,राजाराम सिंघानिया, प्रसाद साहू आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *