Inzamam ने खराब पिच को लेकर Ashwin-Axar पर कसा तंज, कहा- ICC को लेना चाहिए एक्शन| Hindi News
कराची: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर बहस जारी है. अहमदाबाद की पिच (Pitch Controversy) को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) ने भी आलोचना की है. इंजमाम का कहना है कि ICC को इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
इंजमाम ने पिच पर उठाए सवाल
इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि एक टेस्ट मैच दो दिन में ही खत्म हो गया. इस तरह की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में ICC को इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. इंजमाम ने कहा, ‘क्या भारत बहुत अच्छा खेला या भारत विकेट की वजह से जीता? क्या इस तरह की विकेट टेस्ट मैच में होनी चाहिए?’
टेस्ट क्रिकेट के लिए पिच को बताया खराब
इंजमाम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत पिछले कुछ वक्त से अच्छा क्रिकेट खेल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी की, लेकिन फिर ऐसा विकेट बनाना क्रिकेट के लिए सही नहीं है.’ बता दें कि अहमदाबाद की पिच (Pitch Controversy) को लेकर बवाल उस समय बढ़ गया, जब भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन ही 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. माइकल वॉन (Michael Vaughan) जैसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों और ब्रिटिश मीडिया के एक ग्रुप ने इस पिच की कड़ी आलोचना की थी.
अश्विन और अक्षर पर कसा तंज
तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की गेंदबाजी के आगे अंग्रेज बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आए. इंजमाम ने रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की गेंदबाजी पर कहा, ‘मैं अश्विन और अक्षर की तारीफ क्यों करूं, जब इस विकेट पर रूट ने 8 रन देकर पांच विकेट लिए थे.’ इंजमाम ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया को वैसी खुशी मिली होगी, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद महसूस किया होगा. ऐसा विकेट तैयार करना क्रिकेट के लिए सही नहीं है. इससे अच्छा टी-20 का स्कोरकार्ड देखा जा सकता है. आईसीसी को इस पर एक्शन लेना चाहिए.’ इंजमाम ने आगे कहा, ‘ये कैसा विकेट था जो टेस्ट मैच दो दिन भी नहीं चला और एक दिन में ही 17 विकेट गिर गए. मैं मानता हूं कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिए, लेकिन इस तरह की पिच तो नहीं होनी चाहिए.’
अख्तर ने टीम इंडिया पर निशाना साधा
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल में टीम इंडिया पर निशाना साधा था. शोएब अख्तर ने कहा, ‘ऐसी पिच जहां जरूरत से ज्यादा टर्न हो और जहां मैच दो दिन में खत्म हो जाए, यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी बात नहीं है. भारत बहुत मजबूत टीम है और ऐसे में उसे टेस्ट के लिए अच्छी पिच तैयार करनी चाहिए थी.’
शोएब अख्तर ने कहा, ‘भारत इससे बेहतर पिच पर भी खेलता तो इंग्लैंड को हरा देता, लेकिन उसे ऐसी पिच बनाने की जरूरत नहीं थी. टीम इंडिया को डरने की जरूरत नहीं थी. अख्तर ने कहा, ‘क्या मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए मददगार पिच बनाई गई थी? भारत वहां कैसे सीरीज जीता?’