भारत बंद के बीच जाम हुआ रास्ता, मंदिर में पूजा करने के लिए 2 किमी पैदल चली दुल्हन

भारत बंद के बीच जाम हुआ रास्ता, मंदिर में पूजा करने के लिए 2 किमी पैदल चली दुल्हन

प्रसिद्ध मन्निपुर मंदिर में पूजा करने के लिए बीच रास्ते मे छोड़नी पड़ी गाड़ी.

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया. किसानों के समर्थन में बुलाए गए भारत बंद के चलते देश में अलग अलग तरह का माहौल देखने को मिला है तो वहीं इसके चलते आम लोगों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है.

ऐसे ही बिहार के समस्तीपुर में दुल्हन के जोड़े में पहुंची एक वधू को भी भारत बंद के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, मन्दिरों में पूजा करने के लिए निकली नई दुल्हन को दो किलोमीटर पहले ही अपनी गाड़ी छोड़कर दुल्हन के जोड़े में पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ गया.

भारत बंद को लेकर समस्तीपुर में ओवरब्रिज और पटेल मैदान के पास गोलंबर को महागठबंधन के बंद समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया था. बीच सड़क धरना पर बैठे लोगों और सड़क पर आगजनी के बीच एक गाड़ी में शादी से पूर्व मंदिरों में पूजा और रस्म अदा करने के लिए एक युवती दुल्हन के जोड़े में पहुंची थी.

जाम को देख कर दुल्हन के साथ अन्य महिलाए 3 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध मन्निपुर मंदिर के लिए पैदल ही चल पड़ीं. दुल्हन को पटेल चौक से मथुरापुर घाट तक करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद ई-रिक्शा मिल पाया जिससे वो पूजा करने के लिए मन्निपुर मंदिर की ओर जा सकी.

बता दें कि शादी से पूर्व घृतढारी मटकोर के दिन मुसरीघरारी की ओर से एक वाहन पर दुल्हन के जोड़े में एक वधू के साथ कुछ महिलाएं गोलंबर स्थित जाम स्थल के पास पहुंची थीं. जाम को देखते हुए सभी ने पैदल चलने का निर्णय किया. पैदल चलकर पूजा की सारी रस्मों को अदा करने के बाद वो अपने घर की ओर वापस चली गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *