uttar pradesh up panchayat chunav ke dates: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 वोटिंग डेट : know complete list of uttar pradesh up panchayat election voting dates up panchayat election schedule
हाइलाइट्स:
- उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन हुआ जारी
- यूपी में 15,19,26 और 29 अप्रैल को होंगी पंचायत चुनाव की वोटिंग
- चार चरणों में चुनाव के बाद 2 मई को आएंगे यूपी पंचायत चुनाव के रिजल्ट
यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे। 15,19, 26 और 29 अप्रैल मतदान होंगे जबकि चुनाव के परिणा 2 मई को आएंगे। इधर यूपी पंचायत चुनाव को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है, उससे पहले आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान में 18 जिले शामिल किए हैं। दूसरे चरण के मतदान में 20 जिले, तीसरे चरण के मतदान में 20 जिले और चौथे चरण के मतदान में 17 जिले शामिल किए हैं।
हाई कोर्ट ने 25 मई तक चुनाव करा लेने के दिए थे आदेश
नए आरक्षण को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल गई थी। सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ विशेष अनुमति याचिका (SLP) दखिल की गई है, जिसमें उसने 2015 को आधार बनाकर यूपी में पंचायत चुनाव में आरक्षण देने का आदेश दिया था। साथ ही, 25 मई तक पंचायत चुनाव कराने को कहा था।
यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 चरणों में होगा मतदान, 2 मई को नतीजे
पहले चरण के मतदान में
सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण के मतदान में
मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़।
तीसरे चरण के मतदान में
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया।
चौथे चरण के मतदान में
बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग ने यूपी पंचायत चुनाव का जारी किया नोटिफिकेशन
यूपी पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन देखें
देखें…यूपी पंचायत चुनाव की आचार संहिता यूपी पंचायत चुनाव की आचार संहिता पढ़ें
UP Panchayat Chunav 2021 Schedule: यूपी में पंचायत चुनाव का बिगुल, आपके जिले में कब मतदान, क्लिक कर जानिए