Up Gorakhpur In Front Of Minister Of Yogi Government Bjp Mp Beaten The Mla With Shoes | जब BJP विधायक को जूतों से पीटने लगे पार्टी के सांसद, जानिए क्या है माजरा?

जब BJP विधायक को जूतों से पीटने लगे पार्टी के सांसद, जानिए क्या है माजरा?



उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में निगरानी सतर्कता कमेटी की बैठक में योगी सरकार के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने मेहदावल विधायक और स्थानीय सांसद शरद त्रिपाठी आपस में भिड़ गए. सांसद शरद त्रिपाठी ने मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल को सभागार में जूतों से जमकर पीटा. जिस समय यह वाकया हुआ, मौके पर प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे. यह मामला कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट सभागार का है.

सांसद शरद त्रिपाठी ने श्रेय लेने के चक्कर में अपनी ही पार्टी के विधायक को जूता निकालकर मारा. शिलापट पर नाम न होने पर नाराज़ सांसद ने विधायक को बलभर पीटा. विधायक समर्थकों ने कलेक्टर दफ्तर को घेर लिया है और विधायक के समर्थकों का कहना है कि वे बदला लेकर रहेंगे. विधायक समर्थकों ने सांसद शरद त्रिपाठी को कलेक्टर के कमरे में बंद कर दिया है. आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दोनों पक्ष में भारी तनाव है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सांसदों और विधायकों में जूतम-पैजार पर तंज किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘आज उप्र में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करने वाली भाजपा के सांसद व विधायक जी के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ. यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित भाजपा की हताशा है. सच तो ये है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं.’

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा है कि, ‘हमने इस घटना का संज्ञान लिया है और दोनों को लखनऊ तलब किया गया है. सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *