Bhopal News In Hindi : The corona report of 10 court staff and policemen, including magistrates, came negative | मजिस्ट्रेट, सहित 10 कोर्ट स्टाफ और पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश के चलते मजिस्ट्रेट सहित कोर्ट स्टाफ और पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया गया था
दैनिक भास्कर
Jun 18, 2020, 09:22 PM IST
भोपाल (कीर्ति गुप्ता). राजधानी की जिला अदालत में जहांगीराबाद पुलिस द्वारा पेश किए गए एक आरोपी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पिछले 1 सप्ताह से होम क्वॉरेंटाइन में चल रहे मजिस्ट्रेट डॉ आरिफ खान पटेल सहित स्टाफ के 10 लोगों कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात कही है।
मालूम हो कि 11 जून को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश के चलते सभी को रिपोर्ट आने तक होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। इसके साथ ही आरोपी प्रदीप यादव के टेस्ट कराने के साथ यह आदेश दिया गया था कि और रिपोर्ट आने तक यह दोनों वकील अदालत भवन में प्रवेश नहीं करेंगे।
मामले के अनुसार 8 जून को पुलिस थाना जहांगीराबाद ने आरोपी प्रदीप यादव को रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया था। 10 जून की शाम आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने आदेश में लिखा था कि आरोपी को मजिस्ट्रेट डॉ आरिफ खान पटेल के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गांधी हॉल से प्रस्तुत किया गया था। आरोपी को कोर्ट रूम के अंदर नहीं लाया गया। मजिस्ट्रेट कोर्ट में पदस्थ गिरीश मिश्रा संबंधित रिमांड आदेश पत्रिका लेकर बाहर आया था और उसके द्वारा थाने से आए कोर्ट मुंशी आरक्षक नसीम खान के माध्यम से आरोपी के हस्ताक्षर कराए गए थे।