Indore News: Indore News : डुप्लीकेट चाबी से ड्राइवर ने व्यापारी के घर की चोरी
Updated: | Thu, 18 Jun 2020 07:54 PM (IST)
Indore News इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर चोरी करने वाला उसका ड्राइवर ही निकला। ड्राइवर लॉकडाउन के पहले से चोरी की फिराक में था। लॉकडाउन के कारण व्यापारी और उसकी पत्नी घर में ही रहे, इसलिए वह चोरी नहीं कर सका। जब व्यापारी और उसकी पत्नी एक हफ्ते पहले शादी में गए तो ड्राइवर को मौका मिल गया और उसने घर साफ कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में ड्राइवर चाबी से घर का दरवाजा खोलकर अंदर जाते दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, व्यापारी राजेश पुत्र रिषभ कुमार जैन निवासी बिचौली मर्दाना रोड ने बताया कि वे पत्नी के साथ 11 जून को ड्राइवर 36 वर्षीय जितेंद्र खंडेलवाल निवासी क्लर्क कॉलोनी परदेशीपुरा को साथ लेकर भानजे की शादी में राऊ गए थे। 15 जून की रात लौटे तो घर में चोरी का पता चला।
देखने पर पता चला कि चोरी करने वाले ने दरवाजा नहीं तोड़ा। डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर दरवाजा खोला। चोर 1.30 लाख रुपये व घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित करीब 12 लाख रुपये का माल ले गया। पुलिस को मामले में शिकायत करने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज देखने पर पता चला कि चोरी करने वाला उनका ही ड्राइवर है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
घर में दो बार आया था ड्राइवर
जैन ने बताया कि वे 11 जून को शादी में गए थे। ड्राइवर शादी वाले घर छोड़ने के बाद वहां से दोपहर 3 बजे यह कहकर आया था कि उसे घर जरूरी काम से जाना है। परिवार शादी में व्यस्त था तो व्यापारी ने उसे जाने की अनुमति दे दी। वह सीधे व्यापारी के घर शाम करीब 4.35 बजे आया और दरवाजा खोलकर सामान चुरा लिया। फिर दरवाजा बंद कर चला गया। इसके बाद वह 14 जून को दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच फिर आया और बचा सामान ले गया। दोनों चोरियां उसने दिन में की, जिससे किसी को शक न हो।
बुधवार को क्षेत्र में एक और चोरी
कनाड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने चोरी की एक और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय राजेश राठौर निवासी शिवशक्ति नगर ने बताया कि परिवार बाहर गया था। इस दौरान बदमाश घर में घुसे और सामान, बर्तन व अन्य सामग्री चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे