सड़क: ओडिशा में 2,000 KM सड़कें बनेंगी राष्ट्रीय राजमार्ग – 2,000 KM STATE HIGHWAY ROADS WILL MAKE AS NATIONAL HIGHWAY IN ODISHA
राज्य में सड़क विकास के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा 35,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा करते हुए गडकरी ने कहा कि दिसंबर से पहले 10,000 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर काम शुरु हो जाएगा और बाकी राशि अगले वर्ष खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया ‘मैंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे ओडिशा में प्रस्तावित परियोजना के कार्यों के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(DPR) तैयार करें।’
गडकरी के मुताबिक, कि देश के कुल 97,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों में से ओडिशा में 4,639 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इसके अलावा, 2000 किलोमीटर मार्गों पर काम पूरा हो जाने पर वे राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर राज्य से जुड़ जाएंगे।
इसी तरह से अंतर्राज्यीय जल मार्ग के विकास की योजनाओं पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैतरणी, बिरपा, महानदी और बुधाबलंग नदियों पर अंतर्राज्यीय जल मार्ग बनाए जाएंगे। गडकरी ने बताया कि सड़क एवं रेल की तुलना में जल मार्ग के जरिए सामान की ढुलाई सस्ती होने के कारण केंद्र सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न अंतर्राज्यीय जल मार्ग परियोजनओं को पूरा करने का फैसला किया है और इस संबंध में एक विधेयक भी आगामी संसद सत्र में पेश किया जाएगा।