Japans Olympic Committee Head Tsunekazu Takeda Is Stepping Down Over Corruption Allegations | जून के बाद अपना पद छोड़ेंगे भ्रष्टाचार में फंसे जापान के ओलिंपिक प्रमुख

जून के बाद अपना पद छोड़ेंगे भ्रष्टाचार में फंसे जापान के ओलिंपिक प्रमुख



भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे जापान ओलिंपिक समिति के प्रमुख सुनेकाजू ताकेदा ने मंगलवार को कहा कि वह जून के बाद अपने पद से हट जाएंगे. ताकेदा ने कहा कि उनका कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है जिसके बाद वह आगे काम जारी नहीं रखेंगे. उन्होंने हालांकि एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों को नाकार दिया.

ताकेदा अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के शक्तिशाली सदस्य है और इसके विपणन आयोग के प्रमुख है. वह जापान ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष के तौर पर इसके सदस्य है. उन्होंने कहा कि यह उनका खुद का फैसला है जो जापान ओलिंपिक समिति के पक्ष में है. उन्होंने समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा कि मैं जोओसी के भविष्य को युवा पीढ़ी के हाथ में सौपना चाहूंगा जो इसे टोक्यो ओलिंपिक 2020 तक लेकर जाए. जून में अपने कार्यकाल के अंत में मैं अध्यक्ष और समिति के सदस्य के पद से हट जाउंगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *