ब्राह्मणी क्लब में धूम धाम से मना उत्कल दिवस
ब्राह्मणी क्लब में धूम धाम से मना उत्कल दिवस
कला-संस्कृति व परंपरा अक्षुण रखने का आह्वान
छऊ, ऑडिशी व संबलपुरी नृत्य ने मन मोहा
राउरकेला: शहर के सबसे प्रतिष्ठ प्रतिष्ठित क्लब ब्राह्मणी क्लब में सोमवार को ओड़िशा राज्य का स्थापना दिवस के साथ साथ धूमधाम से उत्कल दिवस मनाया गया. जिसमें ओड़िया सभ्यता और संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए करने हेतु कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और ओड़िया कला संस्कृति व परम्परा को अक्षुण बनाये रखने का आह्वान किया गया.साथ में सभी अतिथियों को रात्रि भोज में स्वादिष्ट उड़िया खाद्य व्यंजन परोसे गए ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक के साथ-साथ प्लांट के एस आर सूर्यवंशी (ई डी वर्क्स ), तरुण मिश्रा ( ईडी पी एंड ए ), ए के बेहुरिया ( ई डी फाइनेंस ), आलोक वर्मा ( ईडी माइंस), एस के रथ (ईडी एस आर यू), के साथ-साथ डीएफओ यशवंत सेठी सीआईएसएफ कमांडेंट अशोक जलवानिया, क्लब के उपाध्यक्ष राम पटनायक और सचिव शुभ पटनायक ने मिलकर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया और ब्राह्मणी क्लब के कई कर्मचारियों एवं सदस्यों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उपहार प्रदान किए गए। उसके बाद पूरे ओडिशा एवं शहर के विभिन्न कलाकारों ने छऊ नृत्य और संबलपुरी नृत्य का प्रदर्शन का दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने कार्यक्रम की खूब भूरी भूरी प्रशंसा की और आयोजक का धन्यवाद जताते हुए कहा कि इस तरह के ओड़िया कार्यक्रम के आयोजन से ही सभ्यता संस्कृति बची रहेगी और ओड़िया खाद्य व्यंजन का लुत्फ उठाने के साथ साथ इसकी परंपरा बरकरार रहेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसपी के प्रभारी निदेशक अतानु भीमिक के साथ सभी कार्यकारी निदेशक, राउरकेला डीएफओ , सीआईएएफ कमांडेंट, क्लब के उपाध्यक्ष एवं सचिव शुभ पटनायक, जन संपर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नतुल्य, राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील कयाल सहित सभी कार्यालय पदाधिकारी, टाटा पावर के ए के मेहर सहित कई वरीय पदाधिकारी, हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, राजस्थान परिषद के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, राउरकेला बार एसोसिएशन के नए चुने गए अध्यक्ष सदानंद साहू, राउरकेला टैक्स बार एसोसिएशन, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के राउरकेला शाखा के चेयरमैन,वेदव्यास तथा सिविल टाउनशिप गुरुद्वारा के अध्यक्ष,बिहार सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी, शहर सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र मोहंती, विभिन्न ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव तथा क्लब के कई वरीय पदाधिकारी सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।