delhi capitals squad quarantine: delhi capitals squad told to quarantine after covid-19 cases in kkr camp : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी होटल में हुए क्वारंटीन, 29 अप्रैल को खेला था केकेआर के खिलाफ मैच

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली को अगला मुकाबला 8 मई को केकेआर से खेलना है
  • केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए
  • आरसीबी और केकेआर के बीच सोमवार को खेला जाने वाला मैच टला

नई दिल्ली
कोलकता नाइट राइडर्स कैंप (Kolkata Knight Riders) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के सेंध लगाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) के खिलाड़ी भी क्वारंटीन में चले गए हैं। सोमवार को केकेआर के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वॉरियर (Sandeep Warrior) को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।

Prithvi Shaw scares Rishabh Pant: पृथ्वी साव के तेज थ्रो को देख डर गए पंत, खुद को बचाने के लिए किया कुछ ऐसा जिसे देख छूटी सबकी हंसी
इन दो खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद आरसीबी और कोलकाता का मुकाबला जो सोमवार को खेला जाना था उसे टाल दिया गया। वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने कहा, ‘ हमने पिछला मैच केकेआर से खेला था। इस लिहाज से हमारी पूरी टीम को अपने रूम में क्वारंटीन होने को कहा गया है।’

SL vs BAN: बल्लेबाज का ऐसा दुर्भाग्य, गेंद नहीं अपने ही जूते ने करा दिया आउट, देखें वीडियो
दिल्ली कैपिटल्स ने 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच खेला था। इस समय दिल्ली की टीम अहमदाबाद में है। वेबइसाट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को क्वारंटीन में जाने के लिए बीसीसीआई की ओर से कहा तो गया है लेकिन फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसकी अवधि क्या होगी।

खिलाड़ियों के क्वारंटीन में जाने के बाद स्पष्ट नहीं है कि खिलाड़ी मंगलवार को मोटेरा पर प्रैक्टिस कर सकेंगे या नहीं। दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी के मुताबिक, ‘हमारे पास फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है कि प्रैक्टिस सेशन होगा या नहीं।’

दिल्ली को 8 मई को केकेआर से भिड़ना है

दिल्ली कैपिटल्स को अगला मुकाबला 8 मई को केकेआर से अहमदाबाद में खेलना है। इसके बाद 11 मई को दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता में मुकाबला खेला जाना है।

ये खिलाड़ी पाए गए थे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पॉजिटिव
आईपीएल की शुरुआत से पहले भी कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें अक्षर पटेल और देवदत्त पड्डिकल जैसे खिलाड़ी शामिल थे। टूर्नामेंट के बीच में किसी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला है। भारत में रोजाना कोविड-19 संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की हर दिन मौत हो रही है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *