lucknow news: भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई: CM योगी – take strict action against the culprits of corruption says cm yogi

लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों में कार्यवाही के संबंध में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। दोषी पाए गए कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है।

सीएम ने बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीद कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। हर केंद्र पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। किसानों को 72 घंटे में भुगतान हो।

अयोध्या का जल्द तय करें कंसल्टेंट
योगी ने अयोध्या के विकास का कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार अयोध्या के पुरातन, ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व और उसके प्राचीन गौरव को प्रतिष्ठित करने का कार्य कर रही हैं। अयोध्या के लिए जल्द कंसल्टेट चयन की प्रक्रिया पूरी की जाए। सीएम ने कहा कि शहरी गरीबों के लिए बनी लाइट हाउस परियोजना के लिए लखनऊ का चयन किया गया है। इसके जरिए 10,054 फ्लैट्स का निर्माण करवाया जाएगा। पीएम अगले महीने परियोजना की शुरूआत करेंगे। परियोजना की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *