Bjp Cant And Never Purchase Me If I Want I Can Bring 10 Bjp Mlas Says Jds Mla Narayan Gowda Ta | मुझे BJP नहीं खरीद सकती, चाहूं तो उनके 10 MLA लेकर आ सकता हूं- JDS विधायक गौड़ा
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) गठबंधन की सरकार पर मंडरा रहे खतरा के बादल अब टलते हुए नजर आ रहे हैं. बजट के दौरान विधानसभा से अनुपस्थित रहे कांग्रेस और जेडीएस के विधायक अब लौटने लगे हैं. जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा ने वापस बेंगलुरु आने के बाद उस खबर को खारिज कर दिया कि वे बीजेपी से संपर्क में हैं.
Narayana Gowda, JD(S) MLA: BJP can’t and never purchase me. If I want I can bring 10 BJP MLAs. I was admitted in hospital after food poisoning, I have the hospital bills. There will be some internal issues inside the party and we’ll clear it as usual. (12.02.2019) pic.twitter.com/ylay0xhEM2
— ANI (@ANI) February 13, 2019
उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे नहीं खरीद सकती. अगर मैं चाहूं तो 10 बीजेपी विधायकों को लेकर आ जाऊंगा. गौड़ा ने कहा कि मैं फूड प्वाइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती था. मेरे पास अस्पताल का बिल भी है. गौड़ा के मुताबिक, पार्टी के साथ कुछ आंतरिक मुद्दे होंगे, तो हम लोग मिल कर उसे ठीक कर लेंगे.
Karnataka Congress MLA Umesh Jadhav: I had small issues with party leaders in my constituency. I will discuss those issues separately. Mallikarjun Kharge is a big leader,I can’t speak anything against them. I’ll speak at appropriate time. I have come to attend the budget session. pic.twitter.com/JnqaoX7eqv
— ANI (@ANI) February 13, 2019
वहीं कांग्रेस विधायक उमेश जाधव ने कहा कि मेरे क्षेत्र के नेताओं से कुछ मामले हैं. मैं इसपर अलग से चर्चा करूंगा. मल्लिकार्जुन खड़गे एक बड़े नेता हैं, मैं उनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल सकता. मैं सही समय पर बोलूंगा. गौड़ा ने कहा कि मैं फिलहाल विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए आया हूं.
Karnataka Congress MLA Mahesh Kumathalli: I have small issues with my party leaders, there was some miscommunication. I was not satisfied with some of the party decisions. As this is a budget session, I have come back. pic.twitter.com/ii05vFI4J4
— ANI (@ANI) February 13, 2019
दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक महेश कुमाथल्ली ने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ मेरी कुछ असहमतियां हैं. हमारे बीच कुछ गलतफहमियां थी. मैं पार्टी के कुछ निर्णयों से सहमत नहीं था. महेश ने कहा कि फिलहाल बजट सत्र चल रहा है और इसी के लिए मैं आया हूं.
DK Shivakumar on 4 dissenting Congress MLAs: I have already said that they have been elected in the Congress party and living in the Congress party since two decades, I think some good sense has prevailed. We have a report that everyone is back, Let us see their actions. pic.twitter.com/a4Hrst2pWD
— ANI (@ANI) February 13, 2019
कांग्रेस के चारों असहमत विधायकों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे लोग कांग्रेस से चुन कर आए हैं. वे कांग्रेस में पिछले दो दशक से हैं. मुझे लगता है कि कुछ अच्छी भावना प्रबल हुई है. हमें पता चला है कि सभी वापस आ गए हैं. अब देखना है कि वे क्या करते हैं.