राउरकेला बार के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

राउरकेला बार के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
दस पदों के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में
अध्यक्ष पर सर्वाधिक सात व सचिव के लिए चार मैदान में
कोषाध्यक्ष समेत चार पदों पर निर्विरोध चुने गए
मतदान व चुनाव परिणाम 30 मार्च को


राउरकेला:राउरकेला बार एसोसिएशन के नामांकन प्रिक्रिया पूरी होने के बाद 13 मार्च को प्रत्याशियों की सूची जारी की गईं, जिसमें दस पदों के लिए कुल 25 प्रत्याशी मैदान में है. अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक सात, सचिव के लिए चार व अन्य पदों पर दो दो प्रत्याशी मैदान में है, जबकी कोषाध्यक्ष, एकजीक्यूटिव के 30, सात वर्ष व महिला केटेगरी पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए है. 30 मार्च की सुबह आठ बजे से तीन बजे के बीच मतदान के बाद मतों की गिनती के साथ शाम में बार एसोसिएशन की नई कमेटी की घोषणा होंगी.नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अधिवक्ताओं की प्रतिनिधि संस्था राउरकेला बार एसोसिएशन के 30 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गईं.मतदान के दिन ही मतों की गिनती के बाद उसी दिन कर शाम में परिणाम की घोषणा होंगी.उल्लेखनीय है की 11 और 12 मार्च को नामांकन के बाद नामांकन की जांच कर बुधवार को अंतिम सूची जारी कर दी गई है। बार एसोसिएशन के कुल सोलह पदों लिए चुनाव हो रहा है, जिसमें अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव ( ए एस एम फंड) , लाइब्रेरी सचिव, कोषाध्यक्ष के एक एक पद व नौ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है । नौ कार्यकारिणी सदस्यों में से 30 साल के अनुभव वाले दो,
20 सालों के अनुभव के दो,
10 साल के अनुभव के दो,
7 साल के अनुभव वाले एक तथा दो महिला सदस्यों का चुनाव होना है। नामांकन के बाद उम्मीदवारों की जारी सूची के अनुसार 16 पदों के लिए
31 प्रत्याशीयों ने नामांकन किया है, जिनके 16 मार्च तक नाम वापसी की तिथि है,तत्पश्चात 18 मार्च को अंतिम सूची जारी कि जायेगी।13 मार्च को जारी किए गए सूची के अनुसार सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवारों में से अक्षय कुमार साहू, बिस्मय कुमार दास, चंद्रमणि दास, दंडापानी चौधरी,प्रदीप मिश्र,रंग बहादुर बाग और सदानंद साहू, उपाध्यक्ष पद के लिए एम मल्लेश्वरम और राजकिशोर प्रधान, सचिव पद के लिए कुल चार उम्मीदवारों में अबनी कुमार प्रधान, अक्षय कुमार साहू, देवानंद तांती और किरसन केरई शामिल है। जॉइंट सेकरेट्री के लिए एल ए हरि डोरा एवं विनय कुमार जेना, असिस्टेंट सचिव के लिए गुरु चरण खुंटिया एवं तापस परिडा ने नामांकन किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उपेंद्र सतपथी पर्चा भरा, जिनका निर्विरोध चुनाव हुआ.लाइब्रेरी सचिव के लिए अंजना गहिर और गुरु चरण खुंटिया ने । एग्जाक्यूटिव बॉडी में 30 वर्ष में दो पद पर ब्रजेश कुमार मिश्रा और सुशांत नायक ने नामांकन किया, इनका भी चुनाव हो गया.20 वर्ष में दो 0
पद पर अनंत नारायण साहू, संतोष कुमार त्रिपाठी और जुगल किशोर आचार्य पर्चा भरे है । 10 वर्ष वाले दो पद पर अक्षय कुमार सिंहदेव, धीरेंद्र प्रसाद दास और नरेश कुमार अग्रवाल ने पर्चा भरा है तो सात वर्ष के एक मात्र पद के उदय लकड़ा ने अपना पर्चा भरा है।उदय का चुना जाना तय है. दो महिला सदस्यों के लिए मैरी मैक्सिमा एक्का और सुमिता नंदा ने अपना नामांकन भरा है।जी का चुना जाना तय है,अब देखना है कि नामांकन वापसी के बाद कितने उम्मीदवार मैदान में रह जाते है और इस वर्ष अध्यक्ष पद की लड़ाई में कौन बाजी मार पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *