Politics News : मायावती की अपील, बीएसपी गठबंधन को भी एक मौका दे बिहार की जनता – mayawati appeal to bihar public also give the bsp alliance a chance
लखनऊ/पटना
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में जनता से अपनी पार्टी के गठबंधन को मौका देने की अपील की है। मायावती ने रविवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में 94 सीटों पर प्रचार की प्रक्रिया रविवार को समाप्त होने के साथ ही तीन नवंबर को मतदान पर समग्र ध्यान केंद्रित है। मतदाताओं से अपील है कि उन्होंने जेडीयू और आरजेडी गठबंधन की सरकारों को बहुत आजमाया है। अब हमारे नए गठबंधन को एक मौका जरूर दें।
गौरतलब है कि बिहार की 80 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही बीएसपी ने राष्ट्रीय लोक समाज पार्टी से गठबंधन किया है। मायावती ने आगामी तीन नवंबर को उत्तर प्रदेश की सात और मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भी जनता से बीएसपी को जीत दिलाकर विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश देने की अपील की है।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में जनता से अपनी पार्टी के गठबंधन को मौका देने की अपील की है। मायावती ने रविवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में 94 सीटों पर प्रचार की प्रक्रिया रविवार को समाप्त होने के साथ ही तीन नवंबर को मतदान पर समग्र ध्यान केंद्रित है। मतदाताओं से अपील है कि उन्होंने जेडीयू और आरजेडी गठबंधन की सरकारों को बहुत आजमाया है। अब हमारे नए गठबंधन को एक मौका जरूर दें।
गौरतलब है कि बिहार की 80 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही बीएसपी ने राष्ट्रीय लोक समाज पार्टी से गठबंधन किया है। मायावती ने आगामी तीन नवंबर को उत्तर प्रदेश की सात और मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भी जनता से बीएसपी को जीत दिलाकर विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश देने की अपील की है।
मायावती ने की यह अपील
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश की सात और मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव हेतु प्रचार की आज समाप्ति के साथ ही आगामी तीन नवंबर के मतदान पर सभी का ध्यान केंद्रित है। मतदाताओं से अपील है कि वे बीएसपी के उम्मीदवारों को सफल बनाकर यहां विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश दें।’