चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू
नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से
वार्षिक आम सभा 26 मई व चुनाव दो जून को
राधेश्याम अग्रवाल चुनाव कमेटी के चेयरमैन व गौरी शंकर को- चेयरमैन

राउरकेला : उद्यमियों व कारोबारियों की प्रतिनिधि संस्था राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नई कमेटी के चुनाव की घोषणा के साथ ही सदस्यों में सरगर्मी शुरु हो गई.चुनाव के लिए बनी कमिटी द्वारा जारी कार्य सूची के अनुसार वर्ष 2024-25 की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव दो जून को है,नामांकन प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो रही है।

कार्यकारिणी के कुल 30 पदों के चुनाव के लिए

नामांकन फॉर्म के वितरण की तिथि
15 मई से 18 मई तक – समय 11 बजे से 2 बजे तक निर्धारित की गई है।

जबकि नामांकन फॉर्म के जमा करने के लिए
16 मई से 19 मई तक – 11 बजे से 2 बजे तक समय रखा गया है। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 19 मई को पांच बजे का समय तय किया गया है, जिसके बाद वैद्य उम्मीदवारों की सूची नोटिस फलक पर लगाई जाएगी।
उम्मीदवारों के नाम वापसी के लिए 24 मई को 11 बजे से 2 बजे तक समय रखा गया है।

जिसके बाद उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

26 मई रविवार को वार्षिक सभा की जाएगी ,

जबकि चुनाव में वोट देने के लिए 2 जून की सुबह 8 बजे से 2 बजे तक समय तय किया गया है और उसी दिन वोटो की गिनती कर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस वर्ष चैंबर के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन कौन अपने भाग्य आजमाने सामने आते हैं, जबकि लोक सभा और विधान सभा का चुनाव की चर्चा चरम पर है।

कार्यकारिणी समिति के कुल 30 सदस्यों के लिए जिन पदों का चुनाव किया जाना है,

उसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महा सचिव, एक वित सचिव व एक एडमिन एवं जनसंपर्क अधिकारी के साथ साथ

रेलवे को ऑर्डिनेशन सचिव,
सेल को ऑर्डिनेशन सचिव,
बैंकिंग टैक्सेशन एंड ला सचिव,
सिविक अमेनिटीज सचिव,
आयरन एंड स्टील मैन्युफैक्चरिंग सचिव,
सीमेंट रेफैक्टरी मिनरल्स एंड माइनिंग इंडस्ट्रीज सचिव,
फाउंड्री फेब्रिकेशन एंड इंजीनियरिंग सचिव,
केमिकल रेसिन एंड एलाइड इंडस्ट्रीज सचिव,
जनरल इंडस्ट्रीज सचिव,
आयरन स्टील एंड कोल ग्रुप सचिव,
ट्रेड कॉमर्स एंड ग्रॉसरी ग्रुप सचिव,
एजेंसी एंड डिस्ट्रीब्यूशन ग्रुप सचिव,
टेक्सटाइल्स ग्रुप सचिव,
इलेक्ट्रिकल एंड हार्डवेयर ग्रुप सचिव,
ट्रांसपोर्ट ग्रुप सचिव,
ऑटोमोबाइल्स साइकल्स स्टेशनरी ग्रुप सचिव,
आई टी एंड एलाइड ग्रुप सचिव,
राजगंगपुर चैप्टर ग्रुप के सचिव और तीन कार्यकारिणी समिति के सदस्य का चुनाव होना है.
चुनाव के संचालन के लिए गठित कमिटी में राधे श्याम अग्रवाल चेयरमैन तथा गौरी शंकर अग्रवाल को चेयरमैन बनाये गए है, समिति में ग्यारह और लोगों के नाम शामिल हैं , जिनमें
गोपाल बगरिया, पदमा चरण नायक,, संतोष कुमार पारीक, बृजमोहन अग्रवाल, आदित्य महापात्र, रामोतार अग्रवाल, साजन कुमार अग्रवाल, बिनोद शर्मा, महेश जे वजीर, अनुपम दोषी और के के पोद्दार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *