New Zealand skipper Kane Williamson poor form on away stadium continues NZ vs ENG Virat Kohli | World test Championship final IND vs NZ | पिछली 9 पारियों में 95 रन ही बना सके हैं न्यूजीलैंड के कप्तान, 5 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- New Zealand Skipper Kane Williamson Poor Form On Away Stadium Continues NZ Vs ENG Virat Kohli | World Test Championship Final IND Vs NZ
लंदन15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून के बीच साउथैंप्टन के द एजिस बाउल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले दोनों टीमों के लिए परेशानी उनके कप्तान का विदेशी मैदान पर फॉर्म है। केन विलियम्सन और विराट कोहली दोनों ही 2019 से लेकर अब तक विदेशी मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। विलियम्सन न्यूजीलैंड से बाहर पिछली 9 पारियों में सिर्फ 95 रन ही बना सके हैं। इसमें 5 बार तो वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, कोहली 10 पारियों में 275 रन बना सके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हुए विलियम्सन
फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेल रही है। लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में विलियम्सन 13 और 1 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में जेम्स एंडरसन और दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन ने उन्हें आउट किया।
इससे पहले अगस्त 2019 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में उन्होंने 0 और 4 रन और कोलंबो में 20 रन की पारी खेली थी। वहीं, दिसंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34, 14, 9 और 0 का स्कोर ही बना पाए थे।
6 बार पेसर और 3 बार स्पिनर पर आउट हुए विलियम्सन
विलियम्सन इस दौरान 3 बार स्पिनर की बॉल पर और 6 बार पेसर की बॉल पर आउट हुए हैं। तीनों स्पिनर ने उन्हें कैच आउट कराया है। जबकि, तेज गेंदबाजी में 3 बार वे कैच आउट, 2 बार LBW और 1 बार बोल्ड हुए हैं। ऐसे में भारत के जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी विलियम्सन को जाल में फंसा सकते हैं। अश्विन और जडेजा के पास भी वेरिएशन का इस्तेमाल करने का मौका होगा।
घरेलू जमीन पर विलियम्सन ने 65 की औसत से रन बनाए
विलियम्सन के ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात की जाए, तो उन्होंने अब तक कुल 146 पारियों में 53.60 की औसत से 7129 रन बनाए हैं। इनमें 24 सेंचुरी और 32 फिफ्टी शामिल हैं। घरेलू जमीन पर उन्होंने 66 पारियों में 65.31 की औसत से 3788 रन बनाए। इसमें 13 सेंचुरी और 18 फिफ्टी है। वहीं, विदेशी जमीन पर 80 पारियों में 44.55 की औसत से 3341 रन बनाए। इसमें 11 सेंचुरी और 14 फिफ्टी शामिल है।
5 पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके विराट
वहीं, भारतीय कप्तान विराट की बात की जाए, तो जनवरी 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 23 रन बनाए थे। इसके बाद अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 9 और 51 रन की पारी खेली। इसी सीरीज में सबिना पार्क में विराट ने 76 और 0 भी बनाया।
इसके बाद टीम इंडिया जनवरी, 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर थी। वहां, विराट ने बेसिन रिजर्व में 2 और 19 रन और हेग्ले ओवल में 3 और 14 रन की पारी खेली थी। दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में एकमात्र टेस्ट में विराट ने 74 और 4 रन बनाए।
विदेशी जमीन पर विराट ने 44 की औसत से रन बनाए
उन्होंने करियर में टेस्ट में 153 पारियों में 52.38 की औसत से 7490 रन बनाए हैं। इसमें 27 सेंचुरी और 25 फिफ्टी शामिल हैं। घरेलू जमीन पर विराट के नाम 66 पारियों में 64.31 की औसत से 3730 रन दर्ज हैं। इसमें 13 सेंचुरी और 12 फिफ्टी हैं। वहीं, विदेशी जमीन पर विराट ने 87 पारियों में 44.24 की औसत से 3760 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 13 अर्ध शतक हैं।
विराट-विलियम्सन अपनी टीमों के मुख्य बल्लेबाज
विलियम्सन और विराट दोनों अपनी-अपनी टीमों के मुख्य बल्लेबाज हैं। विलियम्सन न्यूजीलैंड के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं। वहीं, विराट चौथे नंबर पर बैटिंग करने आते हैं। ऐसे में दोनों का विदेशी जमीन पर खराब फॉर्म में होना उनकी टीम को परेशानी में डाल सकता है।