Ramesh Powar selected as the head coach of Indian Womens cricket team | Mithali Raj से विवाद के चलते किया गया था बाहर, अब फिर महिला टीम का कोच बने Ramesh Powar
नई दिल्ली: पूर्व स्पिनर रमेश पोवार (Ramesh Powar) को गुरुवार को डब्ल्यू वी रमन (WV Raman) की जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. पोवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन 2018 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ विवाद के बाद निलंबित कर दिया गया था.
पोवार बने कोच
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने इस पद के लिए मौजूदा कोच डब्ल्यू वी रमन के अलावा आठ उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद पोवार (Ramesh Powar) के नाम की सिफारिश की. बीसीसीआई (BCCI) से जारी बयान में कहा गया, ‘बीसीसीआई रमेश पोवार को भारतीय टीम के प्रमुख कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करता है. बीसीसीआई ने इस पद के लिए विज्ञापन दिया था और 35 से अधिक आवेदन प्राप्त किए थे.’
बता दें कि, इस पद के लिए पोवार (Ramesh Powar) और रमन के अलावा भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा और पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला सहित पांच महिला उम्मीदवार दौड़ में थे. टीम का कोच नियुक्त होने के बाद पोवार ने ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हूं. इस मौके के लिए सीएसी और बीसीसीआई का शुक्रिया.’
मिताली के साथ हुआ था विवाद
यह देखना होगा पवार मिताली (Mithali Raj) के साथ किस तरह से सामांजस्य बैठाते है. मिताली ने पोवार पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टी20 टीम से इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप (2018) सेमीफाइनल से बाहर करने का आरोप लगाया था. मिताली ने बीसीसीआई को पत्र लिख कर पोवार पर आरोप लगाया था कि पोवार ने ‘मेरे करियर को खत्म करने और मुझे अपमानित करने के लिए ऐसा किया है.’ पोवार ने पलट वार करते हुए कहा था, ‘मिताली काफी नखरे दिखाती है और टीम में विवाद पैदा करती है.’
पोवार ने खुद को किया साबित
महिला टीम की जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने के बाद पोवार ने खुद को एक कोच के रूप में साबित किया और इस साल की शुरुआत में विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) में बुरी तरह से विफल रहने वाली मुंबई की टीम को सैयद मुश्ताक अली टी 20 प्रतियोगिता का चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई. मदन लाल से जब पोवार के खराब रिश्ते और टीम से हटाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे इसके बारे में पूछा था और उन्होंने कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी. वह सभी खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर तैयार है.’
बता दें कि उनकी देख-रेख में टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और उसी साल टीम ने लगातार 14 टी20 मैच जीते थे. पूर्व भारतीय बल्लेबाज रमन की देख-रेख में टीम पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर एकदिवसीय और टी20 सीरीज गंवाना का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा.