वेदव्यास ट्रक मालिक संघ के चुनाव में जय बहादुर सिंह भारी मतों से उपाध्यक्ष निर्वाचित

वेदव्यास ट्रक मालिक संघ के चुनाव में जय बहादुर सिंह भारी मतों से उपाध्यक्ष निर्वाचित

विजय प्रधान व मिठू बेउरा निर्विरोध अध्यक्ष व महासचिव चुने गए

विजय चौधरी व संतोष यादव सह सचिव तथा रामचन्द्र मल्लाह कोषाध्यक्ष निर्वाचित

राउरकेला.वेदव्यास ट्रक मालिक संघ, वी टी ओ ए की नई कमेटी के लिए रविवार को चार पदों पर मतदान हुआ,

जिसमें 87 मत पाकर जय बहादुर सिंह उपाध्यक्ष,

82 मत पा कर सन्तोष यादव व 81 वोट पा कर विजय चौधरी सह सचिव तथा

73 मत पाकर रामचंद्र मल्लाह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए.

जबकि वेदव्यास ट्रक मालिक संघ के गठन के सूत्रधार विजय प्रधान व मिठू बेउरा निर्विरोध अध्यक्ष व महासचिव निर्वाचित हुए.

रविवार की सुबह दस बजे से दो बजे तक चले मतदान में 188 सदस्यों में से 133 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया.

पांच राउंड में मतों की गिनती के बाद शाम चार बजे चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र दुबे ने परिणाम की घोषणा की

और उपरोक्त पदाधिकारी की निर्वाचित घोषित किया.

जीत के बाद विजयी हुए प्रत्याशियों व समर्थको ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर और मिठाइयां खिला कर खुशियों का इजहार किया.

नवनिर्वाचित अधिकारियों ने कहा कि हम सबको मिल कर ट्रक मालिकों के हित में काम करना है.

चुनाव परिणाम के अनुसार उपाध्यक्ष पद पर जय बहादुर सिंह को 87,

सुखविंदर सिंह व अजित जेना को 22-22 मत मिले.

सह सचिव के दो पद पर पांच प्रत्याशियों में सन्तोष यादव को 82,

विजय चौधरी को 81,गणेश सिंह को 49,फैयाज अनवर को 16 व मनोज सिंह को 14 मत मिले.

प्रथम दो सबसे अधिक मत पाने वाले संतोष व विजय को सह सचिव निर्वाचित घोषित किया गया.

कोषाध्यक्ष पद पर रामचंद्र मल्लाह को 73 व अरविंद प्रसाद को 59 मत मिले.

चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र दुबे की देखरेख में हुए चुनाव के सफल संचालन में रामाशीष सिंह,संजीव सिन्हा, प्रदीप दास व विन्देश्वरी सिंह ने

सराहनीय सहयोग किया.

चुनाव अधिकारी
चुनाव अधिकारी

उल्लेखनीय है कि छह बार के उपाध्यक्ष रहे सुखविंदर सिंह को जय बहादुर सिंह ने 65 मतों के भारी अंतर से पराजित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *