Pm Narendra Modi Haryana Live Updates Swach Bharat Clean India No | विपक्षी दलों पर प्रधानमंत्री मोदी का हमला: ‘जो भ्रष्ट है उसको ही मोदी से कष्ट है’
जो भ्रष्ट है उनको मोदी से कष्ट है ।
महामिलावट के ये सारे चेहरे जांच एजेंसियों और कोर्ट को धमकाने के कम्पटीशन में जुटे हुए है : पीएम @narendramodi pic.twitter.com/YG692Azokr— BJP (@BJP4India) February 12, 2019
अपडेट- 17 करोड़ लोग यानी दुनिया के कई देशों की जनसंख्या के बराबर लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं लेकिन अभी भी स्वच्छता के उनके मानदंडों में जरा सी भी नरमी नहीं आई है. आज इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है.
अपडेट- केंद्र सरकार देश में बड़े अस्पतालों का नेटवर्क किस तेजी से बिछा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 21 AIIMS देश में या तो काम कर रहे हैं या फिर निर्माण का कार्य चल रहा है. इनमें से 14 AIIMS पर काम 2014 के बाद शुरु हुआ है: पीएम मोदी
केंद्र सरकार देश में बड़े अस्पतालों का नेटवर्क किस तेज़ी से बिछा रही है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 21 AIIMS देश में या तो काम कर रहे हैं या फिर निर्माण का कार्य चल रहा है।
इनमें से 14 AIIMS पर काम 2014 के बाद शुरु हुआ है: पीएम @narendramodi— BJP (@BJP4India) February 12, 2019
स्वास्थ्य चाहे गरीब का हो या फिर मध्यम वर्ग के परिवार का, सरकार व्यापक रूप से प्रयास कर रही है।
चाहे बड़े अस्पतालों का नेटवर्क हो, देशभर के गांवों में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर बनाने का अभियान हो या फिर गरीब को मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत, एक साथ अनेक काम हो रहे हैं: PM— PMO India (@PMOIndia) February 12, 2019
अपडेट- पीएम मोदी ने कहा, ‘स्वच्छता का सीधा सरोकार स्वास्थ्य से है. जिसका फायदा गरीबों को मिलता है. हाल ही में WHO की रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि स्वच्छ भारत के कारण तीन लाख लोगों की जान बच रही है.’
अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आजादी के लगभग 70 वर्षों में स्वच्छता का जो दायरा करीब 40 प्रतिशत था, वो आज 98 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. साढ़े चार सालों में 10 करोड़ से अधिक टॉयलेट्स बनाए जा चुके हैं. 600 जिलों के साढ़े पांच लाख गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है.
अपडेट- मुद्रा योजना में 15 करोड़ ऋणों में से लगभग 75 प्रतिशत ऋण महिला उद्यमियों को मिले हैं. ‘दीन दयाल अंत्योदय योजना’ के तहत लगभग 6 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई हैं: पीएम मोदी
अपडेट- कोई भी मानव इतिहास की जड़ों से कटकर इतिहास बना नहीं सकता, इतिहास वही बना सकते हैं जो इतिहास की जड़ों से रस-कस लेकर फलते- फूलते हैं: पीएम मोदी
कोई भी मानव इतिहास की जड़ों से कटकर इतिहास बना नहीं सकता, इतिहास वही बना सकते हैं जो इतिहास की जड़ों से रस-कस लेकर फलते- फूलते हैं: पीएम @narendramodi https://t.co/JsUPWraayW pic.twitter.com/iKrnMGNWJ9
— BJP (@BJP4India) February 12, 2019
बेटियों को किचन के दायरे से बाहर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
देश में पहली बार बेटियां फाइटर पायलट बनी हैं।महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं के अच्छी तरह लालन-पालन के लिए पर्याप्त समय मिल सके, इसके लिए मैटरनिटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 12, 2019
अपडेट- बेटियों पर बलात्कार जैसे अत्याचार करने वालों को फांसी तक की सज़ा का प्रावधान भी हमारी सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उसमें भी महिलाओं के नाम घर की रजिस्ट्री हो, इसे प्राथमिकता दी जा रही है: प्रधानमंत्री मोदी
अपडेट- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से बच्चियों की जनसंख्या में सुधार आया है, उज्जवला योजना से बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है, राष्ट्रीय पोषण अभियान और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से प्रसूता माताओं के जीवन पर आने वाला खतरा कम हुआ है: पीएम मोदी
अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कई योजनाओं का अनावरण भी किया है. उन्होंने कहा, ‘ये तमाम प्रोजेक्ट हरियाणावासियों के जीवन को स्वस्थ और सुगम बनाने वाले हैं. साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से मिलने वाले हैं.
अपडोट- आज स्वच्छ भारत अभियान का अनुकरण दुनिया के दूसरे देश भी कर रहे हैं. ये आपके संकल्प और समर्पण की शक्ति है: पीएम मोदी
अपडेट– कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर श्रीकृष्ण के नेतृत्व में हजारों साल पहले भी स्वच्छता का अभियान शुरू हुआ था. तब अनैतिकता को साफ करने का अभियान हुआ था. आज युग बदला है, हम रोजमर्रा की जिंदगी में सफाई के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं: पीएम मोदी
कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर श्रीकृष्ण के नेतृत्व में हजारों साल पहले भी स्वच्छता का अभियान शुरू हुआ था। तब अनैतिकता को साफ करने का अभियान हुआ था।
आज युग बदला है, हम रोजमर्रा की जिंदगी में सफाई के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं: पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/p1x3GBWtSH— BJP (@BJP4India) February 12, 2019
आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के दौरे पर हैं . वो हरियाणा के कुरुक्षेत्र में संबोधन कर रहे हैं.