Prime Minister Narendra Modi Criticized The Local Media On His Assam Tour | असम दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने की स्थानीय मीडिया की आलोचना

असम दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने की स्थानीय मीडिया की आलोचना



शनिवार को अपने असम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय मीडिया की आलोचना की. उन्होंने कहा कि स्थानीय मीडिया विकास कार्यों के बदले अपनी खबरों में अन्य मुद्दों को महत्व देती हैं. राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री ने परोक्ष रूप से कहा, ‘जब मैंने आज सुबह अखबार देखा तो सोचा कि कुछ है, लेकिन रैली में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेने के लिए आए.’

मोदी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा, ‘लोग अब भी हजारों की संख्या में आ रहे हैं और अगली बार इससे बड़े मैदान, का प्रबंध किया जाएगा. हाल में मैंने पूर्वोत्तर की चार रैलियों को संबोधित किया और हर बार लोगों में ज्यादा उत्साह देखा. हर बार लोगों की संख्या बढ़ती गई लेकिन आज की रैली में आए लोगों ने भीड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया.’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि मुझे विश्वास है कि गुवाहाटी में कल अखबारों में जो खबर होगी, इसमें इनमें से किसी की चर्चा नहीं होगी.’ मोदी ने कहा, ‘यहां जो संवाददाता मौजूद हैं, वह काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके अखबार के मालिक इनके काम को जगह नहीं देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘यहां मुझे जो प्रेम और आशीर्वाद मिलता है, वह मां कामाख्या की देन है और इनके उपकार के बिना यह संभव नहीं है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत गायक भूपेन हजारिका को अपनी रैली में कई बार याद किया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *