अजेय योद्धा रमेश बल को सुरेश माझी ने दिया शिकस्त
अजेय योद्धा रमेश बल को सुरेश माझी ने दिया शिकस्त
अक्षय साहू सचिव बरकरार व सदानन्द साहू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निर्वाचित
83 फीसद से अधिक वकीलों ने मतदान में लिया हिस्सा
राउरकेला. वकीलों के प्रतिनिधि संगठन राउरकेला बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गया. शाम को ही चुनाव परिणाम की घोषणा हुई.
जिसमें 15 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे वर्तमान अध्यक्ष अजेय योद्धा रमेश बल को इस चुनाव में प्रतिद्वंद्वी सुरेश माझी से शिकस्त मिली,
जो सबों के लिए अप्रत्याशित खबर रहा.चुनाव अधिकारी प्रदीप मिश्र की देखरेख में हुए चुनाव में सुबह 8 बजे से शाम तीन बजे तक हुए मतदान में
708 मतदाता में से 590 यानी 83 फीसद से अधिक वकीलों ने मतदान में हिस्सा लिया.
शाम तीन बजे मतदान खत्म होने के बाद मतों की गिनती शुरू हुई,शाम छह बजे तक सभी पदों के परिणाम आ गए.
296 मत पाकर अध्यक्ष पद पर सुरेश माझी निर्वाचित हुए, जबकि रमेश बल को अध्यक्ष पद पर 289 मत मिले.
उन्हें 7 मत से शिकस्त मिली.
349 मत पाकर अक्षय साहू सचिव निर्वाचित हुए,उनके प्रतिद्वंदी अबनी प्रधान को 235 मतों पर सन्तोष करना पड़ा.
वहीं 267 मत पाकर सदानन्द साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए,इस पद पर उनके प्रतिद्वंद्वी विषमय दास की 146,
एम मलेश्वरम को 79 व चन्द्रमणि दास को 98 मत पर सन्तोष करना पड़ा.
सहायक सचिव पद पर 262 वोट पाकर हरि डोरा विजयी प्राप्त किए,
वहीं संयुक्त सचिव पद पर देवानन्द तांती व मानस रंजन पंडा को बराबर मत मिले, तो पहले इनके मतों की दोबारा गिनती की गई,
मतों की पुनः गिनती में देवानन्द के पक्ष में 293 मत आये,जबकि मानस रंजन पंडा के पक्ष में 294 मत आये,जिससे मानस को विजयी घोषित किया गया.
20 वर्षीय अनुवभी सदस्यों में से दो लोगों के लिए चुनाव में 325 मत पाने वाले जुगल किशोर आचार्य और 272 मत पाने वाले विजय पटनायक को विजय घोषित किया गया,
जबकि कैलाश चन्द्र साबत को 244 वोट व अमूल्य कुमार पात्र को 239 मत पाकर संतोष करना पड़ा।
फोटोज: