Nandigram student raised questions on Mamata Banerjee claims said no one pushed her
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में घायल हो गईं। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें धक्का दिया है। यहां तक कि उन्होंने इसे साजिश करार दिया है। हालांकि नंदीग्राम में जिस वक्त ममता घायल हुईं, वहां मौजूद एक छात्र ने इस बात से इनकार कर दिया है। छात्रा का कहना है कि उन्हें किसी ने धक्का नहीं दिया है।
नंदीग्राम में मौके पर मौजूद एक छात्र सुमन मैती ने कहा, “जब सीएम यहां आए थे, तो जनता उनके चारों ओर इकट्ठा हो गई थी। उस समय उनकी गर्दन और पैर में चोट लगी थी। उन्हें धक्का नहीं दिया गया था। कार धीरे-धीरे चल रही थी”
#WATCH Eyewitness, a student gives an account of incident that happened in Nandigram which CM Banerjee says was an attack on her
Eyewitness Suman Maity: “When CM came here,public gathered around her,at the time she got hurt in her neck& leg, not pushed,car was moving slowly” pic.twitter.com/Xoe0Nct87p
— ANI (@ANI) March 10, 2021
कांग्रेस ने इसे ममता की नौटंकी करार दिया
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने आरोप लगाया है कि 4-5 लोगों ने साजिश के तहत उन पर हमला किया है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी इसे सहानुभूति बटोरने के लिए नाटक बताया है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता बनर्जी को नाटक करने की आदत है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”सहानुभूति बटोरने के लिए यह सियासी पाखंड है। नंदीग्राम में कठिनाई महसूस करने के बाद चुनाव से पहले उन्होंने इस ‘नौटंकी’ की योजना बनाई। वह केवल मुख्यमंत्री नहीं, पुलिसमंत्री भी हैं। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि पुलिस मंत्री के साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था?”
यह भी पढ़ें- चोट को वोट में बदलने में जुटी TMC? सड़कों पर उतरे ममता के समर्थक
सीएम ममता का हाल लेने अस्पताल पहुचे राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ SSKM अस्पताल पहुंचे, जहां पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। छह डॉक्टरों की टीम ममता बनर्जी का इलाज कर रही है। वहीं, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के संबंध में राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है।