UP News: अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- बढ़ते अपराधों से विश्‍व में कुख्‍यात हो गया यूपी – uttar pradesh akhilesh yadav became famous in the world due to increasing crimes in bjp rule

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने राज्यपाल से इस ओर ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध किया है। यादव ने कहा कि बीजेपी के राज में बढ़ते अपराधों से उत्तर प्रदेश विश्व में कुख्यात हो गया है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जनता का भरोसा भी बीजेपी सरकार से टूट गया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए राज्यपाल प्रदेश में बढ़ते अपराधों का संज्ञान अवश्य लेंगी।

एसपी मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, यूपी में बीजेपी के कुशासन के चलते अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है और मुख्यमंत्री की कागजी सख्ती और बड़बोलापन लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। महिलाओं, बच्चियों से छेड़खानी, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

‘मुख्यमंत्री अलाप रहे ठोक दो’
यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर असंवेदनशील और असफल बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश दुराचार प्रदेश बन गया है। सरेआम राजधानी में भी गोलियां चल रही हैं। दहशत के इस माहौल में भी मुख्यमंत्री ‘ठोक दो’ और ‘राम नाम सत्य कर दो’ का जाप अलाप रहे हैं।

यूपी में बढ़ते क्राइम का किया जिक्र
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अपराध की घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ में विभूतिखंड में सरेआम गोलियां चली और लूट, अपहरण की घटनाएं रोज ही होती हैं। मुरादनगर में श्मशान दलाली कांड में 25 जाने गई और इसने साबित कर दिया है कि श्मशान पर राजनीति करने वाली बीजेपी का भ्रष्टाचार कोई भी जगह नहीं छोड़ता है।

जहरीली शराब से मौत पर सरकार पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता संरक्षित जानलेवा शराब का धंधा भी खूब चल रहा है। बुलंदशहर के जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीकर कई लोगों की जाने गई। बीते तीन सालों में दर्जनों जिलों में शराब पीकर मरने वालों की गिनती बढ़ती गई है और पुलिस की लापरवाही ने कितने ही परिवारों को बेसहारा कर दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *