लायंस क्लब की सी एल एल आई ट्रेनिंग

लायंस क्लब की सी एल एल आई ट्रेनिंग

लायन सदस्यों को मिले लीडरशिप के टिप्स
ब्राह्मणी क्लब में सीएलएलआई ट्रेनिंग प्रोग्राम
आधा दर्जन क्लब के सदस्यों ने ली ट्रेनिंग


राउरकेला:लायंस क्लब द्वारा सीएलएलआई(क्लब लायंस लीडरशिप इंस्टिट्यूट) ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया,

जिसमें लायनीजम से लेकर लीडरशिप की ट्रेनिंग दी गईं.

लायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल 322C2 द्वारा रविवार 25 फ़रवरी को स्थानीय ब्राह्मणी क्लब में सीएलएलआई ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ,

जिसमे राउरकेला के आधा दर्जन से अधिक लायंस क्लब के प्रतिभागी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन रीजनल चेयरपर्सन राधिका गौतम के देख रेख में हुई, जिसमे ट्रेनर के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद मोहंता, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर ममता गौतम, एफडीआई लायन चितरंजन दास, आरएलएलआई पीजी लायन चरणजीत हुरा, कैबिनेट सचिव लायन राजेश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे,

जिन्होंने एक एक करके प्रोजेक्टर के माध्यम से लायंस क्लब के बारे में गहराई से कई गूढ़ जानकारी दी, जिसपर पर सबों ने खूब तालियां बटोरीं।

पीडीजी विनोद मोहंता ने कमजोरियों पर सफलता पाने के उपाय बताए तो लायन ममता गौतम ने सेवा से जुडी प्रेरणादायक बातें बताई तो लायन सी आर दास ने क्लब के वेबसाइट और उससे उठाए जाने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जबकि लायन राजेश अग्रवाल ने क्लब में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के आइडिया बताए।

कार्यक्रम की मेजबानी लायंस क्लब ऑफ राउरकेला पनपोश के अध्यक्ष अजय पुरोहित ने की।

जहां जोन चेयरपर्सन राजेश शर्मा और मेघा बेरीबाल भी शामिल थी।

प्रतिभागियों में मुख्यतः लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार नतुल्य, सचिव रश्मि मोहंती,

लायंस क्लब ऑफ कलूंगा के रेणु बांगड़,

लायंस क्लब ऑफ प्रगति के अध्यक्ष मीनू अग्रवाल , सचिव डा. प्रिय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विभा अग्रवाल,

मीनाक्षी गुप्ता, राजदीप कौर, सोनिया गुप्ता, वर्षा कदमावाला, जुली गोयल, नेहा अग्रवाल और

लायंस क्लब ऑफ पानपोश के अध्यक्ष अजय पुरोहित सहित राखी पुरोहित, मोनिका शर्मा,

आकांक्षा तुलसियान, रंजू पोद्दार, राजेश राजुका, हरदीप सिंह, मोहित जाखोडिया,

संदीप गौतम, रिंकी मित्तल, कृष्ण अग्रवाल, भारती अग्रवाल आदि लोग शामिल थे ,

जिन्हे ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *