अक्टूबर में रोजगार में आई गिरावट, जानिए क्या रही वजह

हाइलाइट्स:

  • अक्टूबर में देश में रोजगार में कमी आई, मई के बाद पहली गिरावट
  • फेस्टिव सीजन होने के बावजूद अक्टूबर में रोजगार में 5.5 लाख की कमी
  • अक्टूबर में देश में बेरोजगारों की संख्या 1.2 करोड़ पहुंच गई

नई दिल्ली
अक्टूबर में देश में रोजगार (Employment) में कमी आई। मई के बाद यह पहला मौका है जब देश में रोजगार में कमी आई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया था और उसके बाद मई से रिकवरी शुरू हुई थी। अक्टूबर में रोजगार में 5.5 लाख की कमी दर्ज की गई।

मई में 3.16 करोड़ रोजगार बढ़े थे, जून में यह संख्या 6.32 करोड़ और जुलाई में 1.53 करोड़ थी। सितंबर तक इसमें तेजी आई। त्योहारी सीजन होने के कारण अक्टूबर में रोजगार में कमी चौंकाने वाली बात है। अक्टूबर में बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 1.2 करोड़ पहुंच गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के 1 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते के विश्लेषण में यह बात सामने आई है।

ई-ग्रॉसरी के बाद टाटा की नजर अब ई-फार्मा बिजनस पर, 1MG में खरीदेगा हिस्सेदारी

मई के बाद पहली गिरावट
संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मई में रिकवरी शुरू होने का बाद अक्टूबर में पहली बार रोजगार में गिरावट आई है। यह गिरावट ऐसे समय आई है जबकि रोजगार की मांग बढ़ रही है। अक्टूबर में बेरोजगारों की संख्या 1.2 करोड़ पहुंच गई। फेस्टिव सीजन, खरीफ कटाई का महीना और कुछ राज्यों में चुनाव होने के बावजूद देश में रोजगार की स्थिति में सुधार नहीं आया। सीएमआईई के मुताबिक अक्टूबर में देश में रोजगार की दर घटकर 37.8 रह गई जो सितंबर में 38 फीसदी थी। सीएमआईई ने कहा कि लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट (एलपीआर) में ठहराव और बेरोजगारी दर के बढ़ने से यह स्थिति पैदा हुई।

सीएमआईई के मुताबिक देश में रोजगार दर में 206-17 से लगातार गिरावट आ रही है। 2017-18 में इसमें 1.13 फीसदी की कमी आई। 2018-19 में यह 1.46 फीसदी और 2019-20 में 0.46 फीसदी कम हुई। संस्थान के मुताबिक यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा और 2020-21 में इसमें 1 फीसदी गिरावट आने का अनुमान है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *