National Pension System: Invest in rupees 180 in NPS and get 1.2 crore on retirement, here is the trick | NPS: रोजाना 180 रुपये जमा करें और मैच्योरिटी पर पाएं 1.2 करोड़, 40 हजार मंथली पेंशन भी मिलेगी, जानिए ये ट्रिक

नई दिल्ली: National Pension System: करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इसके कई तरीके हैं, म्यूचुअल फंड्स खरीद सकते हैं, शेयर बाजार में पैसे लगा सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इतना वक्त नहीं है कि आप शेयर को ट्रैक कर सकें तो सबसे आसान तरीका है कि आप कोई ऐसा निवेश विकल्प चुने जो मार्केट लिंक्ड भी हो और आपकी सिरदर्दी भी ज्यादा न हो. तो आप National Pension System (NPS) के बारे में सोच सकते हैं.

NPS में निवेश से बन जाएंगे करोड़पति

NPS एक मार्केट लिंक्ड रिटायरमेंट ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट विकल्प है. इस स्कीम के तहत NPS का पैसा आपको दो जगह निवेश होता है, इक्विटी यानी शेयर मार्केट और Debt यानी सरकारी बॉन्ड्स और कॉर्पौरेट बॉन्ड्स. NPS का कितना पैसा इक्विटी में जाएगा ये आप अकाउंट खोलने के दौरान ही तय कर सकते हैं. आमतौर 75 परसेंट तक पैसा इक्विटी में जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि इसमें आपको PPF या EPF से थोड़े ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. 

ये भी पढ़ें- Bank of Baroda के खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे खोल सकेंगे FD अकाउंट, ब्रांच जाने की जरूरत नहीं

Scenario No. 1 

अब अगर आप NPS के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है, बस थोड़ी सी ट्रिक की जरूरत है. मान लीजिए इस वक्त आपकी उम्र 25 साल है. अगर आप महीने का 5400 रुपये NPS में निवेश करते हैं, यानी दिन का 180 रुपया. 60 साल आपके रिटायरमेंट की अवधि है. यानी आप 35 सालों तक इसमें निवेश करेंगे. अब मान लीजिए कि 10 परसेंट की दर से आपको रिटर्न मिला. तो जब आप रिटायर होंगे तो आपकी कुल पेंशन वेल्थ होगी 2.02 करोड़ रुपये. 

NPS में निवेश की शुरुआत

उम्र                        25 साल
हर महीने निवेश       5400 रुपये 
निवेश अवधि           35 साल
अनुमानित रिटर्न      10 परसेंट 

VIDEO

NPS निवेश का बहीखाता

कुल निवेश किया    22.68 लाख रुपये 
कुल ब्याज मिला     1.79 करोड़ रुपये 
पेंशन वेल्थ             2.02 करोड़ रुपये 
कुल टैक्स बचत      6.80 लाख रुपये 

कितनी मिलेगी पेंशन

अब ये सारा पैसा आप एक साथ नहीं निकाल सकते, इसका 60 परसेंट ही निकाल सकते हैं, बाकी का 40 परसेंट आपको एन्यूटी प्लान में डालना होता है, जिससे आपको हर महीने पेंशन मिलती है. मान लीजिए आपने 40 परसेंट पैसा एन्यूटी में डाल दिया. तो आप एकमुश्त रकम 1.21 करोड़ रुपये निकाल सकेंगे और मान लिया जाए की इंटरेस्ट 6 परसेंट है, तो हर महीने पेंशन 40 हजार रुपये मिलेगी वो अलग. 

पेंशन का हिसाब 

एन्यूटी                                40 परसेंट
अनुमानित ब्याज दर             6 परसेंट
एकमुश्त रकम मिली            1.21 करोड़ 
मंथली पेंशन                        40,477 रुपये

Scenario No. 2 

बस ये ध्यान रहे कि आप जितनी जल्दी NPS में निवेश शुरू करेंगे उतनी ज्यादा एकमुश्त रकम मिलेगी और पेंशन भी ज्यादा बनेगी. अगर आप 30 साल की उम्र में NPS में निवेश शुरू करते हैं तो देखते हैं कितनी पेंशन बनेगी 

NPS में निवेश की शुरुआत

मौजूदा उम्र             30 साल
हर महीने निवेश      5400 रुपये 
निवेश अवधि           30 साल
अनुमानित रिटर्न     10 परसेंट 

NPS निवेश का बहीखाता

कुल निवेश किया    19.44लाख रुपये 
कुल ब्याज मिला     1.01 करोड़ रुपये 
पेंशन वेल्थ             1.20 करोड़ रुपये 
कुल टैक्स बचत      5.83 लाख रुपये 

पेंशन का हिसाब 

एन्यूटी                                40 परसेंट
अनुमानित ब्याज दर             6 परसेंट
एकमुश्त रकम मिली            72.56 लाख
मंथली पेंशन                       24,188 रुपये

तो मूल मंत्र यही है कि जितनी जल्दी हो सके निवेश की शुरुआत कर दें, ताकि बुढ़ापे में आप कम से कम करोड़पति बनकर तो रिटायर हों. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *