sp leader on UP Budget 2021: sp leader ip singh on yogi adityanath : आईपी सिंह बोले सीएम योगी को नहीं आती हिंदी-अंग्रेजी

हाइलाइट्स:

  • योगी सरकार ने अपना पांचवा बजट पेश किया
  • ‘पेपरलेस नहीं, जुमलालेस बजट चाहिए’
  • ‘सीएम योगी मोबाइल पर चार शब्द न हिन्दी में न इंग्लिश में लिख पाते हैं’

निशीकांत त्रिवेदी, लखनऊ
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर रहते हैं। सोमवार को योगी सरकार ने अपना पांचवा बजट पेश किया लेकिन इस बार का बजट पेपरलेस बजट था। इसी को लेकर आईपी सिंह ने सीएम योगी और उनके मंत्रियों पर तंज कसा है। उन्हाने अपने ट्वीट से सीएम योगी व उनके मंत्रियों की पढ़ाई पर सवाल उठाए हैं।

आईपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आदित्यनाथ जी मैं भलीभांति जानता हूँ कि आप अपने मोबाइल पर चार शब्द न हिन्दी में न इंग्लिश में लिख पाते हैं। हाँ विदाई बजट पर जुमलों की बरसात अवश्य कर सकते हैं। आपके कैबिनेट में बहुत से मंत्री हैं जो 6 वीं क्लास फेल हैं, वे पेपरलेस बजट को कैसे समझ पाएंगे?”

‘पेपरलेस नहीं, जुमलालेस बजट चाहिए’
वहीं बजट पेश होने से पहले भी सोमवार को आईपी सिंह ने योगी सरकार पर हमला करते हुए लिखा, पेपरलेस बजट नहीं जुमलालेस बजट चाहिए। उन्होने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए लिखा, “आदित्यनाथ जी के अंतिम विदाई बजट में जुमलों की बारिश शुरू, #कोरोना के कारण “कमाई इकन्नी,और खर्चा रुपैया”

बता दें कि सूबे की योगी सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 20201-22 के लिए 5,50,270.78 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पिछला बजट 5,12,860.72 करोड़ रुपये का था। इस प्रकार पिछले बजट के मुकाबले इस बार का बजट 37,410.06 करोड़ अधिक है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *