Lok Sabha Elections 2019 Bjp To Drop All 10 Sitting Mps In Chhattisgarh Ss | छत्तीसगढ़: बीजेपी सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे उतारेगी

छत्तीसगढ़: बीजेपी सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे उतारेगी



बीजेपी ने एक बड़ा फैसला करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे को उतारने की घोषणा की है. यह फैसला ऐसे समय में किया गया है, जबकि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर विचार विमर्श किया. केंद्रीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल हैं.

जैन ने कहा, ‘हमने नए उम्मीदवारों और नए उत्साह के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.’ बीजेपी को पिछले साल विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी अपना खोया हुआ आधार फिर से पाने का प्रयास कर रही है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 68 सीटें जीती थी. राज्य में 15 साल शासन कर चुकी बीजेपी को 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. दोनों दलों की वोट हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत का अंतर था.

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी इस पर भी विचार कर रही है कि मौजूदा सांसदों के परिवार के भी किसी सदस्य चुनाव में नहीं उतारा जाए. पार्टी ने यह मानदंड अपनाया तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संभावित उम्मीदवारी भी सवालों के घेरे में आ जाएगी, क्योंकि उनके पुत्र अभिषेक सिंह वर्तमान सांसद हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *