BJP president Nadda to launch Sonar Bangla program to prepare election manifesto; Jute mill laborers will eat food | चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए नड्‌डा लॉन्च करेंगे सोनार बांग्ला प्रोग्राम; जूट मिल मजदूर के घर खाना खाएंगे

  • Hindi News
  • National
  • BJP President Nadda To Launch Sonar Bangla Program To Prepare Election Manifesto; Jute Mill Laborers Will Eat Food

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कोलकाता11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जेपी नड्‌डा बुधवार की देर रात कोलकाता पहुंच गए। यहां स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। - Dainik Bhaskar

जेपी नड्‌डा बुधवार की देर रात कोलकाता पहुंच गए। यहां स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया।

BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा अपने एक दिन के बंगाल यात्रा पर हैं। यहां आज वो चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए ‘सोनार बांग्ला क्राउडसोर्सिंग’ प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे। इस प्रोग्राम के जरिए ही आम लोगों से उनके सुझाव लेकर भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र फाइनल करेगी। इसके लिए नड्‌डा बुधवार की देर रात ही कोलकाता पहुंच गए।

नड्‌डा इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
सुबह 10 बजे : सोनार बांग्ला क्राउडसोर्सिंग प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे।
दोपहर 1 बजे : RBC कॉलेज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना करने वाले बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास और संग्रहालय जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
दोपहर 1:30 बजे : जूट मिल मजदूर के घर खाना खाएंगे।
दोपहर 2:45 बजे : आनंदपुरी मंदिर में पूजा करेंगे।
दोपहर 3 बजे : आनंदपुरी में एक रैली को संबोधित करेंगे।
शाम 4:27 बजे : मंगल पांडे को श्रद्धांजलि देंगे।
शाम 7 बजे : बुद्धिजीवी वर्ग की बैठक में शामिल होंगे।

जूट मिल मजदूर के घर करेंगे भोजन
इस दौरे के दौरान नड्डा दोपहर का भोजन एक जूट मिल मजदूर के घर पर करेंगे। वह बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलर मठ जायेंगे और वहां कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। नड्डा नबद्वीप जोन की परिवर्तन यात्रा की एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के पैतृक घर जायेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *