Sub Inspector Beaten The People Who Came Out Of The Ghats In Varanasi Photos Viral In Social Media – पुलिसिया रौब: वाराणसी में घाटों पर निकले लोगों को दरोगा ने पीटा, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Fri, 28 May 2021 12:56 AM IST
उत्तर प्रदेश पुलिस का दबंग और सिंघम रूप अक्सर देखने को मिल जाता है। ताजा मामला वाराणसी का है। गंगा घाटों पर घूम रहे लोगों पर लाठी बरसाते हुए एक बार फिर से भेलूपुर थाने के अस्सी चौकी पुलिस की बर्बरता सामने आई है। अस्सी चौकी पर तैनात एसआई सनी निषाद की पाइप से कुछ युवकों को मारते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
इसके पूर्व में भी अस्सी चौकी पर तैनात एसआई गौरव उपाध्याय की अस्सी घाट पर युवकों को लाठी से पीटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तो उस समय पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। चक्रवाती तूफान यास के असर से बृहस्पतिवार शाम मौसम सुहाना होने के बाद कुछ युवा अस्सी घाट पर घूमने के लिए पहुंचे। युवकों का आरोप है कि तभी कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देकर उप निरीक्षक सनी निषाद ने प्लास्टिक की पाइप से मारना शुरू कर दिया।