Gold Price falls rs 910 today come below 50000 and near 49000 rate know today gold rate – Gold Price Today: शादी के सीजन में उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, 49000 के करीब आया Gold रेट

Gold Price Today 24th November 2020: कोरोना वैक्सीन आने की दिशा में तेजी से काम होने की खबरों और शेयर बाजार में तेजी के कारण सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये के मानसिक स्तर से भी नीचे आ गया। आज देश भर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 916 रुपये की गिरावट आई। सोने का दाम 49,388 रुपये पर खुला। वहीं चांदी 1,374 रुपये सस्ती होकर 60,112 रुपये पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें: सोना फिर हो सकता है 45 हजारी, जानें क्या है वजह

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 24 नवंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

फाइनल रेट

धातु 23 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49388 50304 -916
Gold 995 (23 कैरेट) 49190 50103 -913
Gold 916 (22 कैरेट) 45239 46078 -839
Gold 750 (18 कैरेट) 37041 37728 -687
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28892 29428 -536
Silver 999 60112 Rs/Kg 61486 Rs/Kg -1,374 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

यह भी पढ़ें: सोना 839 रुपये सस्ता हुआ, चांदी 2074 रुपये हुई कमजोर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *