Famous Indian Hindi writer narendra kohli Died । Corona Virus । Saturday At sent stephens hospital Delhi | साहित्यकार डॉ. नरेंद्र कोहली का कोरोना से निधन, दिल्ली के सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली
- Hindi News
- National
- Famous Indian Hindi Writer Narendra Kohli Died । Corona Virus । Saturday At Sent Stephens Hospital Delhi
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नरेंद्र कोहली पाकिस्तान के सियालकोट में 6 जनवरी 1940 को पैदा हुए थे। उन्होंने अहल्या, युद्ध, वासुदेव और अभ्युदय जैसी प्रसिद्ध किताब लिखीं।
हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. नरेंद्र कोहली का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। वे कोरोना पॉजिटिव थे। उनकी हालत खराब होने के बाद शुक्रवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वे कुछ दिनों पहले संस्कार भारती के ‘कला संकुल’ के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। कोहली की पहली कहानी 1960 में प्रकाशित हई थी। वे वाणी प्रकाशन ग्रुप से 1988 से जुड़े हुए थे। उनकी 92 पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं।
Extremely saddened to learn about unfortunate demise of eminent laureate, Padma Shri Dr #NarendraKohli. Heartfelt Condolences to the departed soul and strength to the family members in this hour of bereavement. pic.twitter.com/zRAAYFOWhV
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) April 17, 2021
कोहली पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित थे। उनका जन्म 6 जनवरी 1940 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। उन्होंने अहल्या, युद्ध, वासुदेव और अभ्युदय जैसी प्रसिद्ध किताब लिखीं। उन्हें अपने लेखक होने पर गर्व था। एक बार उन्होंने कहा था कि मुझे सचिन तेंदुलकर न बन पाने का अफसोस नहीं है, क्योंकि मुझे पता है कि तेंदुलकर कभी नरेंद्र कोहली नहीं बन सकते हैं। किसी को लेखक बनाया नहीं जा सकता, लेखक जन्म से ही होते हैं।
संस्कृति मंत्री ने शोक जताया
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नरेंद्र कोहली के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि जैसे समुद्र मंथन से अमृत निकला था, इस तरह ही स्व. नरेंद्र कोहली जी ने अपने लेखन से युवा पीढ़ी को प्रसाद दिया। मैं सेतुबंध, सांस्कृतिकमंथन के पुरोधा को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।