IND vs AUS Sydney Test: Indian Wicketkeeper Rishabh Pant dropped 2 catches and allow Will Pucovski to get his fifty, Fans got angry on Social Media |IND vs AUS Sydney Test: Rishabh Pant ने छोड़े 2 कैच, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खराब फील्डिंग देखने को मिली.
2 बार विल को जीवनदान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने स्टंप्स के पीछे 2 बार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) का कैच छोड़ा. तब ये बल्लेबाज 26 और 32 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसका खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को भुगतना पड़ा.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रगान के वक्त मोहम्मद सिराज की आंखों से छलके आंसू, तो वसीम जाफर को आई धोनी की याद
पंत की पहली गलती
सिडनी टेस्ट में 13 ओवर के बाद बॉलिंग अटैक पर आए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जल्द ही टीम को कामयाबी दिला देते. उनकी गुडलेंथ गेंद पुकोवस्की के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई लेकिन ऋषभ पंत ने आसान सा कैच छोड़ दिया.
Pant gives Puc a life! #AUSvIND pic.twitter.com/PwhpHuJI4D
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2021
पंत की दूसरी गलती
इसके कुछ देर बार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश में पुकोवस्की ने हवा में उछाल दिया लेकिन पंत इस बार भी कैच करने में नाकाम रहे. हालांकि ये कैच पिछले कैच के मुकाबले थोड़ा मुश्किल था.
A rollercoaster of emotions for Will Pucovski! Initially given out, but on closer inspection he’s recalled to the crease! #OhWhatAFeeling@Toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/WgT5lCRjAE
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2021
पुकोवस्की की फिफ्टी
विल पुकोवस्की ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से मिले 2 जीवनदान का फायदा उठाकर अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाया. हालांकि 62 रन बनाकर वो नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के शिकार बने. दिलचस्प बात ये रही कि सैनी और पुकोवस्की दोनों ही खिलाड़ियों का ये डेब्यू टेस्ट है.
Video-
फैंस का फूटा गुस्सा
2 कैच छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग पंत की खराब फील्डिंग से काफी नाराज दिखे. आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स
All cricket fans to Rishabh Pant- pic.twitter.com/VbSL1KcpUG
— मृदुल (@im_Mradul07) January 7, 2021
After dropping 2 catches Rishabh Pant : C’mon boys , C’mon boys.
Whole India :#INDvsAUSTest #RishabhPant pic.twitter.com/KPf2Ye5NJ5— Alkash Baig (@AlkashBaig) January 7, 2021
Rishabh Pant as Wicket Keeper. pic.twitter.com/ZPYPfYPgf7
— AFC Abhi (@AfcAbhi) January 7, 2021
Ashwin and Siraj to Rishabh Pant right now:#AUSvIND #Siraj #Pant #ashwini pic.twitter.com/sdHnDWa1Ni
— Ankit Jakhar (@roman_ankit_) January 7, 2021
Rishabh pant right now: pic.twitter.com/EpNly3qu5B
— Corona Warrior (@corona_warrior) January 7, 2021
Rishabh pant dropped a simple catch , Meanwhile Saha: pic.twitter.com/33NcCXXvHX
— Gaurav Gupta (@g48660305) January 7, 2021