engvsnz debutant devon conway smashes superb century vs england end of day one: डेब्यू स्टार डेवोन कोंवे ने अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, पहले ही मैच में ठोका लाजवाब शतक, न्यूजीलैंड मजबूत

लंदन
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे डेवोन कोंवे के नाबाद शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को तीन विकेटपर 286 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कोंवे 240 गेंद में 16 चौकों की मदद से 136 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं हेनरी निशोल्स दूसरे छोर पर 46 रन बनाकर मौजूद हैं। डेवोन ने 240 गेंदों का सामना किया है, जबकि 16 चौके जड़े हैं।


दूसरे छोर पर हेनरी ने 149 गेंदें खेलते हुए 3 चौके की मदद से 46 रन बनाए हैं। दूसरे दिन इन दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश होगी बड़ा स्कार तक टीम को पहुंचाने का, जिससे मेजबान इंग्लैंड को दबाव में लाया जा सके। सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम 23 और कप्तान केन विलियमसन 13 रन बनाकर आउट हो गए जबकि रोस टेलर ने 14 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट खेल रहे ओली रॉबिनसन ने दो विकेट लिए। भारत के खिलाफ 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *