Rohit Sharma: कोच रवि शास्त्री ने क्यों कहा- रोहित न जाएं ऑस्ट्रेलिया तो बेहतर, प्रैक्टिस करने का भी दिया जवाब – sometimes you want to go out and check how quickly you can come back says ravi shastri on rohit sharma trained at mi nets
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा को बिना पूरी तरह फिट हुए ऑस्ट्रेलिया दौर पर नहीं जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सिलेक्शन नहीं होने के जवाब में कहा कि इसका पूरा जिम्मा मेडिकल टीम की रिपोर्ट और फिजियोथेरेपिस्ट पर होता है। उन्होंने कहा, ‘रोहित क्यों टीम में नहीं हैं? इस बारे में मुझे नहीं पता। मैं नहीं जानता कि मेडिकल रिपोर्ट में क्या लिखा है।’
‘टाइम्स नाउ’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने रोहित के प्रैक्टिस करने की बात पर कहा- एक खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा निराशा की बात नहीं है कि वह चोटिल हो जाए। कभी-कभी आप जानते हैं, आप उससे बाहर निकलना चाहते हैं और कोशिश करते हैं, देखते हैं कि आप कितनी जल्दी वापस आ सकते हैं। आप समस्याओं को झुठलाते हैं और आप खेलना चाहते हैं, लेकिन केवल आप खुद जान सकते हैं कि क्या आप 100% फिट हैं या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘मैं खुद एक क्रिकेटर रहा हूं। मैंने 1991 में अपना करियर तब पूरा किया जब मैं ऑस्ट्रेलिया वापस चला गया था, जहां मुझे नहीं जाना चाहिए था। अगर मैंने 3-4 महीने का ब्रेक लिया होता और फिट होकर लौटता तो मैं भारत के लिए पांच साल और खेल सकता था। इसलिए मैं अनुभव से बोलता हूं। यह वैसा ही मामला है। मैं जाना चाहता था। डॉक्टरों ने मुझे जाने नहीं दिया। यह लालच है। रोहित शर्मा एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्हें बगैर पूरा फिट हुए दौरे पर नहीं जाना चाहिए।
क्या कहते हैं पोलार्ड, कब होगी रोहित की वापसी?
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कायरन पोलार्ड ने शनिवार को कहा कि टीम के नियमित कप्तान राहित शर्मा बाएं पैर की मांसपेशियों के खिंचाव (हैमस्ट्रिंग की चोट) से उबर रहे हैं। वह जल्द ही टीम में वापस आएंगे। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रोहित के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। पोलार्ड ने दिल्ली कैपिटल्स से मैच के बाद कहा, ‘रोहित बेहतर हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे।’