Australia vs India: वॉर्नर की चोट पर बोले लैंगर, एडिलेड टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद

कैनबरा
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warnar) भारत के खिलाफ बाकी के बचे सीमित ओवरों के मैच में नहीं खेंलगे। उन्हें रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में चोट लग गई थी। वॉर्नर का अब पहले टेस्ट में भी खेलना तय नहीं लग रहा है।

कोच ने दिया अपडेट
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस पर कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वॉर्नर पिंक बॉल टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड के ओवल में खेला जाएगा। लैंगर ने सेन स्पोटर्सडे डब्ल्यूए से कहा, ‘उनकी ग्रोइन में चोट लगी है और उन्होंने मुझे बताया है कि इस चोट में काफी तकलीफ होती है। ऐसा लगता है कि किसी ने उसे बंदूक से गोली मार दी है। वह ड्रेसिंग रूम में भी काफी तकलीफ में था। हम अभी कैनबरा पहुंचे हैं और इसलिए अब हम उन्हें पांच-छह दिन तक नहीं देख पाएंगे’

खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार्क का समर्थन करते हुए फिंच ने कहा, डरने की जरूरत नहीं

पहले टेस्ट मैच से पहले फिट होने की उम्मीद
उन्होंने कहा, ‘वह पहले टेस्ट मैच के लिए फिट होंगे और और मुझे इसकी उम्मीद है। लेकिन वह पेशेवर खिलाड़ी है, जो इसके लिए तैयार होने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। देखते हैं कि क्या होता है, लेकिन इतना तो तय है कि उनका नुकसान हुआ है।’ अगर वॉर्नर पिंक बॉल टेस्ट तक फिट नहीं होते हैं तो जोए बर्न्स और विल पुकोवस्की को पहले टेस्ट के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए भेजा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *