yogi adityanath news: Yogi Adityanath attack on Rahul Gandhi and Mamata Banerjee ahead of assembly election: पश्चिम बंगाल चुनाव पर बोले योगी, ‘बीजेपी की सरकार बनेगी कोई संदेह नहीं’, राहुल को बताया ‘मेन विदआउट ब्रेन’
हाइलाइट्स:
- राहुल गांधी से लेकर बंगाल चुनाव तक योगी आदित्यनाथ ने हर मुद्दे पर अपनी राय रखी
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम सिर्फ आराध्य नहीं बल्कि आजीविका का भी आधार हैं
- यूपी पर राहुल गांधी के बयान को लेकर योगी ने उन्हें ‘मेन विदआउट ब्रेन’ तक बोल दिया
ईज ऑफ डूइंग लिस्ट में यूपी के नंबर दो पर पहुंचने से लेकर राम को रोजी-रोटी बनाने तक, राहुल गांधी से लेकर बंगाल चुनाव तक योगी आदित्यनाथ ने हर मुद्दे पर अपनी राय रखी। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव में चर्चा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम सिर्फ आराध्य नहीं बल्कि आजीविका का भी आधार हैं। यूपी पर राहुल गांधी के बयान को लेकर योगी ने उन्हें ‘मेन विदआउट ब्रेन’ तक बोल दिया।
योगी आदित्यनाथ ने कॉन्क्लेव में कहा, ‘राम को हम लोगों ने सिर्फ आस्था के साथ ही नहीं जोड़ा है। भारत के प्रत्येक आदमी ने राम को अपनी रोटी से जोड़ा है। राम हमारे आराध्य भी हैं और हमारी आजीविका का आधार भी हैं। कैसे कह सकते हैं कि हम अर्थव्यवस्था के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।’
‘बिजनस रिफॉर्म में हमने छलांग लगाई’
योगी ने आगे कहा, ‘हमने केवल ईज ऑफ डूइंग बिजनस ही नहीं बल्कि ईज ऑफ लिविंग पर भी काम किया है। ईज ऑफ लिविंग अच्छी होगी तो प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होगा। बिजनस रिफॉर्म में यूपी ने जो छलांग लगाई है, वह ऐसे ही नहीं था, नंबर 16 से हम दूसरे नंबर पर आ गए हैं।’
‘जब देश में आपदा आती है तो राहुल को नानी याद आती हैं’
कार्यक्रम में योगी ने राहुल गांधी के यूपी के बदतर प्रदेश वाले बयान पर बोला, ‘वह मेन विदआउट ब्रेन हैं। उन्हें नहीं पता कहां क्या बोलना है। उन्होंने यूपी से रिश्ता ही खत्म कर दिया है इसलिए यूपी के बारे में काफी कुछ बोल रहे हैं। जब देश में कोई विपदा आती है तो उन्हें इटली में अपनी नानी याद आ जाती हैं। वह भारत के बाहर जाएंगे तो भारत की निंदा करेंगे। यूपी में रहेंगे तो दक्षिण की निंदा करेंगे, दक्षिण में रहते हैं तो यूपी को भरा-बुला कहते हैं, ऐसे व्यक्ति की विश्वसनीयता पर कुछ नहीं कहा जा सकता।’
‘बंगाल में हर तबका बदलाव चाहता है’
बंगाल चुनाव पर योगी ने कहा, ‘पहले लोग मंदिर जाना पूजा करना को सांप्रदायिक मानते थे लेकिन आज उन लोगों ने चुनाव के बहाने ही मंदिर जाना शुरू कर दिया है। यह हमारी वैचारिक विजय है। वैचारिक विजय से ही वास्तविक विजय की शुरुआत होती है। मैं बंगाल के अंदर कई क्षेत्रों में गया वहां महिला, किसान, नौजवान, गरीब हर तबका बदलाव चाहता है। बंगाल में बीजेपी आएगी इसमें कोई संदेह नहीं।’
‘तब बंगाल प्रशासन ने हमने गाइडलाइन मांगी थी’
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘2018 में बंगाल के अंदर टीएमसी ने दुर्गा पूजा पर रोक लगा दी थी जबकि मुहर्रम के जुलूस को अनुमति दे दी थी। उस समय मुहर्रम और दुर्गा पूजा एक साथ पड़े थे। हमने यूपी में मुहर्रम का जुलूस भी जाने दिया और दुर्गा पूजा भी कराई। यहां दोनों पक्षों को बिठाकर माहौल बनाया। उनसे कहा गया कि शासन के आदेश का पालन करना बाध्यकारी होगा। बंगाल में पूजा पर रोक लगाने पर हाईकोर्ट ने वहां की सरकार को फटकार लगाई। उस समय बंगाल प्रशासन ने हमसे गाइडलाइन मांगी थी कि हमने कैसे मैनेज किया। हमने उन्हें बताया कि हम भेदभाव नहीं करते हैं।’
‘भारत में हर किसी को बोलने का हक है’
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर योगी ने कहा, ‘जब मैं 2017 में यूपी का सीएम बना था, तब बहुत सारे तथाकथित बुद्धिजीवी मेरी पोशाक को देखकर हंसते थे और मेरी कार्यपद्दति और योग्यता पर भी सवाल खड़े करते थे। स्वाभाविक रूप से दोहरा रवैया नहीं हो सकता है। हर किसी को बोलने का अधिकार है। व्यक्ति का अपनी सोच है, अपना शौक है, पहनने का भी बोलने का भी। हर एक व्यक्ति की एक लक्ष्मण रेखा भी है। सभी को उसको पालन करना चाहिए।’
योगी आदित्यनाथ