Indore News: स्मार्टफोन की मांग बढ़ी लेकिन बाजार में स्टॉक की कमी
Publish Date: | Fri, 19 Jun 2020 12:55 AM (IST)
– कोरोना इफेक्ट : बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग से खरीद रहे मोबाइल
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जेल रोड इंदौर का सबसे बड़ा मोबाइल फोन का बाजार है। लॉकडाउन के कारण यहां के दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की मोबाइल व लैपटॉप पर ही क्लासें लग रही हैं। इस कारण मोबाइल की मांग भी बढ़ी है, लेकिन बाजार में स्टॉक की कमी होने से बच्चों के स्वजन अब ऑनलाइन शॉपिंग से मोबाइल बुलवा रहे हैं। वहीं जिन दुकानों पर स्टाक है, वहां स्थिति यह है कि मोबाइल दुकान से सीधे नहीं बेच सकते। दुकान खुली देखकर यदि ग्राहक आता है तो उसका ऑर्डर बुक कर उसे घर के पते पर भेजा जाएगा। दुकान पर कोई लेन-देन नहीं किया जाएगा।
लॉकडाउन मोबाइल दुकान संचालकों के लिए अवसर लेकर आया है। इस दौरान ‘वर्क फ्रॉम होम’ और स्कूल की ऑनलाइन क्लास ने मांग बढ़ा दी है, लेकिन दुकान संचालकों को इसका फायदा मिलने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग एप को मिल रहा है। स्वजन मोबाइल खरीदने आते भी हैं तो स्टाक नहीं होता। मोबाइल खरीदना लोगों की मजबूरी है, ऐसे में वे दुकान से खरीदने के बजाय ऑनलाइन खरीद रहे हैं। गुरुवार को भी जेल रोड स्थित मोबाइल मार्केट में खरीददारों की भीड़ रही। इस दौरान कई दुकानें बंद रहीं तो कई के पास उनकी पसंद के मोबाइल ही नहीं मिले।
स्टॉक खत्म हो गया
जेल रोड स्थित डॉलर मार्केट के व्यापारी राकेश लोधी ने बताया कि जितने फोन थे, वे बिक गए हैं। स्टॉक खत्म हो गया है। अब ज्यादा विकल्प नहीं हैं, इसलिए दुकान बंद कर दी है। वर्तमान में यदि देखा जाए तो करीब 20 प्रतिशत मोबाइल फोन की मांग बढ़ी है। लॉकडाउन के कारण मोबाइल का उपयोग बढ़ने से भी आम लोग भी खरीद रहे हैं।
मोबाइल जरूरी
दीपेश वाधवा निवासी महालक्ष्मी नगर ने बताया कि वे अपने बच्चे के लिए मोबाइल खरीदने के लिए आए थे। स्कूल लैपटॉप पर क्लास लेने की बात कर रहा है। लैपटॉप ज्यादा महंगा है, इसलिए मोबाइल से ही काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा सा व्यापार है, इसलिए उनके मोबाइल पर बार-बार फोन आते हैं, जिससे क्लास बाधित होती है। इसलिए दूसरा मोबाइल लेना जरूरी हो गया है।
तीन बच्चों की एक साथ क्लास
रजनीश दुबे और उनकी पत्नी बच्चे के साथ मोबाइल पसंद करने आई थीं। उन्होंने कहा कि उनके घर में तीन बच्चे हैं। दो बच्चों की एक साथ क्लास होती है। पत्नी के पास सामान्य मोबाइल है, वहीं रजनीश का मोबाइल एक ही बच्चे के काम आ सकता है। ऐसे में दूसरे बच्चे के लिए मोबाइल खरीदना जरूरी है। पहले बच्चे के लिए मोबाइल ऑनलाइन खरीदा था, नया मोबाइल देखकर दूसरा बच्चा भी जिद कर रहा है। समझाने के बाद भी नहीं समझा। इसलिए आज दूसरे बच्चे के लिए नया मोबाइल लेने आए हैं।
लैपटॉप, मोबाइल और आईपेड की ब्रिकी 60 फीसदी बढ़ी
शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट जेल रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की करीब 150 दुकाने हैं। जेल रोड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा का कहना है कि शहर के ज्यादातर स्कूल और कोचिंग संस्थानों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है। इसके चलते विद्यार्थी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। इन दिनों जेल रोड की दुकानों से एक से दो करोड़ के मोबाइल, आईपेड और लैपटॉप बिक रहे हैं। एक दुकान के संचालक बलराम अडियानी का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं के चलते आईपेड की ब्रिकी ज्यादा हो रही है, लेकिन स्टॉक की कमी है। इसके चलते एक से दो हजार रुपए कीमत बढ़ गई है।
ऑनलाइन काम बढ़ने से लैपटॉप की विशेष मांग
एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के संचालक गौरव पाहवा का कहना है कि लॉकडाउन के समय से ही ऑनलाइन काम का चलन बढ़ गया है। कई कंपनियों ने विशेष ऑफर भी जारी किए हैं। शहर में मोबाइल, आईपेड और लैपटॉप की ब्रिकी में 60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे